कुलदीप ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर रहने के बाद कैसे की टेस्ट मैच की तैयारी? खुद खोला राज

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में कुलदीप को सिर्फ एक मैच में खेलने का मौका मिला था जिसमें वह एक भी सफलता हासिल नहीं कर सके।

By भाषा | Updated: October 6, 2018 19:36 IST2018-10-06T19:35:41+5:302018-10-06T19:36:31+5:30

india vs west indies kuldeep yadav reveals how he prepared himself for test match | कुलदीप ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर रहने के बाद कैसे की टेस्ट मैच की तैयारी? खुद खोला राज

कुलदीप यादव (फोटो- एएफपी)

राजकोट, 6 अक्टूबर: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में पहली बार पांच विकेट लेने वाले चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने कहा कि इस मैच में उनकी सफलता का राज इंग्लैंड श्रृंखला के बाद लाल गेंद (टेस्ट मैच में प्रयोग होने वाली गेंद) से अभ्यास करना है।

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में कुलदीप को सिर्फ एक मैच में खेलने का मौका मिला था जिसमें वह एक भी सफलता हासिल नहीं कर सके। इस प्रदर्शन के बाद उन्हें अंतिम दो मैचों में टीम में जगह नहीं मिली। 

कुलदीप दौरे से वापस आने के बाद अपने निजी कोच की देखरेख में अभ्यास के दौरान लाल गेंद से लंबा स्पैल डाला। इसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो मैचों की घरेलू श्रृंखला में खेले और फिर एशिया कप (एकदिवसीय) के लिए रवाना हो गये थे।

भारत के लिए टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले पहले चाइनामैन गेंदबाज बने कुलदीप ने कहा, 'इंग्लैंड से आने के बाद अपने घर जाकर कोच से मिला, उनके साथ तीन-चार दिन तक लाल गेंद से अभ्यास किया। यह मुश्किल था क्योंकि सफेद गेंद (एकदिवसीय) से खेलने के बाद लाल गेंद से लय खो देते हैं। मैं गेंद को धीमा फेंकने पर ध्यान दे रहा था क्योंकि सफेद गेंद से आप तेज गेंद फेंकते हैं।' 

इस अतिरिक्त अभ्यास से कुलदीप को फायदा हुआ जिससे उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे अनाधिकृत टेस्ट मैच में आठ विकेट लिये। 

इंग्लैंड में हालांकि उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले लेकिन वहां की गलती के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'इंग्लैंड में मैं गुड लेंथ पर गेंद करने के बारे में सोच रहा था लेकिन उस समय मुझे ड्यूक की लाल गेंद से गेंदबाजी का अभ्यास नहीं था। ड्यूक गेंद एसजी गेंद से ज्यादा ठोस होती है इसलिए उससे अभ्यस्त होने के लिए आपको कम से कम 10-15 दिन का समय चाहिये होता है।'

Open in app