IND vs WI: केएल राहुल T20I में नया इतिहास रचने की दहलीज पर, तोड़ सकते हैं बाबर आजम, कोहली का रिकॉर्ड

KL Rahul: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल के पास वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान बाबर आजम और विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 3, 2019 10:31 AM2019-08-03T10:31:42+5:302019-08-03T10:31:42+5:30

India vs West Indies: KL Rahul on the verge of breaking Babar Azam and Virat Kohli T20I record | IND vs WI: केएल राहुल T20I में नया इतिहास रचने की दहलीज पर, तोड़ सकते हैं बाबर आजम, कोहली का रिकॉर्ड

केएल राहुल के पास टी20 सीरीज के दौरान कोहली, आजम का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

googleNewsNext
Highlightsकेएल राहुल के पास वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में नया इतिहास रचने का मौकाराहुल के पास टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने का अवसरकेएल राहुल तोड़ सकते हैं इस मामले में बाबर आजम और विराट कोहली का रिकॉर्ड

भारत के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल टी20 इंटनरेशनल क्रिकेट में एक बड़े रिकॉर्ड की दहलीज पर खड़े हैं। भारतीय टीम जब शनिवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ शनिवार (03 अगस्त) को  सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, फ्लोरिडा में   तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में उतरेगी तो राहुल के पास एक नया इतिहास रचने का मौका होगा। 

टी20 क्रिकेट में दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार राहुल अपने नाम एक बेहतरीन रिकॉर्ड दर्ज करने के करीब हैं। 

केएल राहुल के पास आजम, कोहली को पीछे छोड़ा का मौका

केएल राहुल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 1000 रन पूरे करने से महज 121 रन दूर हैं। अगर राहुल पहले टी20 के दौरान ये उपलब्धि हासिल कर लेते हैं तो वह दुनिया में इस फॉर्मेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। 

27 वर्षीय केएल राहुल ने अभी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 24 पारियों में 879 रन बनाए हैं।

अभी ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के बाबर आजम के नाम है, जिन्होंने अपने 1000 टी20 इंटरनेशनल रन 26 पारियों में पूरे किए थे। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने ये उपलब्धि 27 पारियों में हासिल की है। 

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन 

बाबर आजम (पाकिस्तान)-26 पारी
विराट कोहली (भारत)-27 पारी
एरॉन फिंच (ऑस्ट्रेलिया)-29 पारी
केविन पीटरसन (इंग्लैंड)-32 पारी
एलेक्स हेल्स (इंग्लैंड)-32 पारी
फाफ डु प्लेसिस (दक्षिण अफ्रीका)-32 पारी
 
हालांकि वनडे की अपेक्षा टी20 में बड़े स्कोर बनाना मुश्किल होता है, लेकिन केएल राहुल को इसमें महारत हासिल है। वह अब तक भारत के लिए 27 टी20 मैचो में 879 रन बना चुके हैं, जिनमें 2 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं। इसमें से एक शतक तो राहुल ने 2016 में फ्लोरिडा में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही जड़ा था। 

अब तीन साल बाद एक बार फिर से राहुल फ्लोरिडा के उसी मैदान में वेस्टइंडीज के सामने होंगे, तो ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या वे फिर से पुराना कमाल दोहरा पाएंगे।

Open in app