Highlights दीपक हुड्डा के पास भी राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को लुभाने का मौका है।सीरीज का शुरुआती मैच भारत के लिये ऐतिहासिक 1000वां वनडे होगा। मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी नहीं खेल रहे हैं।
India vs West Indies: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार को अहमदाबाद में खेले जाने वाले पहले वनडे के लिए दो खिलाड़ियों विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन और बिग हिटर शाहरुख खान को टीम में शामिल किया।
एकदिवसीय सीरीज से पहले मैच की पूर्व संध्या पर दो खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह पहले वनडे में ईशान किशन के साथ ओपनिंग करेंगे, जो खेल के 50 ओवर के प्रारूप में भारत का 1000वां मैच होगा।
![]()
टीम के उप-कप्तान केएल राहुल कल मैच में नहीं खेलेंगे। बीसीसीआई ने एक विज्ञप्ति में कहा, "अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले वनडे के लिए ईशान किशन और शाहरुख खान को भारतीय टीम में शामिल किया है।"
वेस्टइंडीज टीम नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर तीन वनडे खेलेगी जो छह फरवरी से शुरू होंगे। इसके बाद कोलकाता के ईडन गार्डंस पर तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जायेगी। गुजरात क्रिकेट संघ ने कहा है कि कोरोना महामारी के कारण तीनों मैच दर्शकों के बिना खेले जायेंगे।
![]()
वहीं पश्चिम बंगाल सरकार ने 75 प्रतिशत दर्शकों को प्रवेश की अनुमति दी है। तीन टी20 कोलकाता में 16, 18 और 20 फरवरी को होंगे। वहीं अहमदाबाद में तीन वनडे मैच छह, नौ और 11 फरवरी को खेले जायेंगे। ईशान ने पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ 2 एकदिवसीय मैच खेले हैं।
वनडे डेब्यू पर अर्धशतक लगाया था। शाहरुख खान को आईपीएल 2021, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद टीम में बुलाया है। तमिलनाडु के बिग-हिटर आईपीएल नीलामी से विस्फोटक पारी खेल सकते हैं। मैच भारतीय समयानुसार एक बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।
टीम इंडियाः रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान, ईशान किशन, शाहरुख खान।
धोनी के अंतरराष्ट्रीय संन्यास के बाद कोई फिनिशर नहीं मिला
कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को कहा कि टीम को पूर्व कप्तान एमएस धोनी के अंतरराष्ट्रीय संन्यास के बाद कोई फिनिशर नहीं मिला है और अगले साल होने वाले वनडे से पहले उन्हें एक ‘फिनिशर’ मिलने की उम्मीद है। रोहित से जब ‘फिनिशर’ की भूमिका - विशेषकर बल्लेबाजी क्रम में छठे और सातवें स्थान - के बारे में पूछा गया तो उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा के अलावा और ‘बैक-अप’ तैयार करने की जरूरत है।
![]()
रोहित ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘वनडे में फिनिशर की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है लेकिन एमएस धोनी के संन्यास के बाद से हमें कोई नहीं मिला है जो इस भूमिका में फिट हो सके। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने हार्दिक को आजमाया, यहां तक जडेजा भी खेले लेकिन हमें इस स्थान के लिये और ‘बैक-अप’ तैयार करने की जरूरत है। इस श्रृंखला में जिन खिलाड़ियों को मौका मिल रहा है, उम्मीद करते हैं कि वे इन मौकों का फायदा उठायेंगे और टीम में अपना स्थान मजबूत करेंगे। ’’
कप्तान ने कहा, ‘‘ एक ‘फिनिशर’ महत्वपूर्ण चरण में बल्लेबाजी करता है और अकसर उसका योगदान मैच का रूख बदलने वाला हो सकता है। ’’ एक रिपोर्टर पूछना चाहता था कि रोहित युवाओं को मौका देना पसंद करेंगे लेकिन जिस तरह से सवाल पूछा गया, उससे कप्तान को मजाक बनाने का मौका मिल गया। रिपोर्टर ने जूनियर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के बारे में पूछा, ‘‘जिस तरह से आपको और शिखर को 2013 चैम्पियंस ट्राफी में बतौर सलामी बल्लेबाज उतारा गया था, क्या आप जूनियर खिलाड़ियों को मौका देंगे क्योंकि अभी तक एक समान यही तरीका अपनाया जा रहा है?
![]()
रोहित ने आंख मारकर मुस्कुराते हुए कहा, ‘‘तो आप बोल रहे हो मैं और शिखर बाहर हो जाते हैं और ईशान किशन और रुतुराज गायकवाड़ को ‘ओपन’ (पारी का आगाज) करा दें? ’’ रिपोर्टर ने कहा, ‘‘नहीं मैं कह रहा हूं कि अगर आपमें से एक ऐसा करे तो हमें शायद वैसे ही नतीजे मिल सकते हैं जैसे हमें तब मिले थे जब आपको पारी का आगाज कराया गया था। ’’ रोहित ने कहा, ‘‘ हां, हमें नतीजे मिले। लेकिन अगर आप शीर्ष तीन की बात कर रहे हो तो वे पिछले कई वर्षों से निरंतर प्रदर्शन कर रहे हैं।
![]()
इसलिये हां, युवाओं को अपने मौके मिलेंगे और जिस तरह ईशान को मौका मिल रहा है, उन्हें मौके मिलते रहेंगे। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘भविष्य में हमें काफी मैच खेलने हैं इसलिये बल्लेबाजों को काफी मौके मिलेंगे। शिखर धवन ने दक्षिण अफ्रीका में अच्छी बल्लेबाजी की थी, अब उन्हें कोविड हो गया, यहां तक रूतु को भी कोविड है इसलिये ईशान को मौका मिल रहा है इसलिये युवाओं को मौके मिलते रहेंगे लेकिन आप इनका इस्तेमाल किस तरह करते हो, यही अहम चीज है। ’’