IND vs WI: बुमराह ने कप्तान को दिया हैट-ट्रिक का श्रेय, ठहाका लगाकर हंस पड़े कोहली, देखें वीडियो

Jasprit Bumrah: वेस्टइंडीज के खिलाफ जमैका टेस्ट के दूसरे दिन हैट-ट्रिक लेने वाले जसप्रीत बुमराह ने इसका श्रेय कप्तान विराट कोहली को दिया है

By भाषा | Updated: September 1, 2019 16:20 IST2019-09-01T16:17:23+5:302019-09-01T16:20:04+5:30

India vs West Indies: I owe that hat-trick to captain Virat Kohli, says Jasprit Bumrah | IND vs WI: बुमराह ने कप्तान को दिया हैट-ट्रिक का श्रेय, ठहाका लगाकर हंस पड़े कोहली, देखें वीडियो

जसप्रीत बुमराह ने कोहली को दिया हैट-ट्रिक का श्रेय

किंग्स्टन, एक सितंबर: बेहतरीन लाइन एवं लेंथ, रफ्तार और उछाल से वेस्टइंडीज की धज्जियां उड़ाने वाले जसप्रीत बुमराह ने भारतीय कप्तान विराट कोहली से कहा कि यह हैट-ट्रिक उनकी बदौलत मिली।

बुमराह द्वारा वेस्टइंडीज के बल्लेबाज को आउट करने के बाद स्टंप माइक में सुना जा सकता था कि कोहली कह रहे थे, ‘कितना बढ़िया गेंदबाज है ये। कितना बढ़िया गेंदबाज है।’

बुमराह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन वेस्टइंडीज की पहली पारी में हैट-ट्रिक सहित छह विकेट झटक लिये हैं। उनकी हैट-ट्रिक का श्रेय कप्तान कोहली को भी जाता है जिन्होंने रोस्टन चेज का रिव्यू कराया जिन्हें पहले मैदानी अंपायर पॉल रेफेल ने नॉट आउट करार दिया था। लेकिन रिव्यू के बाद वह आउट निकले और बुमराह की हैट्रिक का तीसरा शिकार बने।

बुमराह ने हैट-ट्रिक का श्रेय कप्तान कोहली को दिया

‘बीसीसीअई टीवी’ पर बातचीत के दौरान कोहली माइक पकड़े थे और बुमराह ने कहा, ‘‘सच कहूं तो मुझे नहीं पता था, मैं इस अपील के बारे में निश्चित नहीं था। मुझे लगा कि यह बल्ला था इसलिये मैंने ज्यादा अपील नहीं की थी लेकिन अंत में यह अच्छा रिव्यू निकला। इसलिये मुझे लगता है कि मुझे यह हैट-ट्रिक कप्तान की बदौलत मिली।’’

बुमराह ने कहा, ‘‘कभी कभार जब विकेट से इतनी मदद मिलती है, जैसा हमने पिछली पारी में भी देखा कि इसमें काफी उछाल थी और काफी उछाल मिल रही थी। मूवमेंट भी मिल रहा था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिये कभी कभार, जब इतनी मदद मिलती है तो आप ललचा जाते हो। आप विकेट के लिये आक्रामक हो सकते हो और उस समय आपको चीजें सरल रखनी होती है। आप अच्छी गेंद फेंककर दबाव डालने की कोशिश करते हो। मेरे दिमाग में यही सब चीजें चल रही थीं।’’ 

Open in app