श्रेयस अय्यर बोले- शुरुआत में जिम्मेदार नहीं था, लेकिन अब अपने खेल को बखूबी समझता हूं

India vs West Indies: लंबे समय से भारतीय टीम की समस्या रहे बल्लेबाजी के चौथे नंबर पर अय्यर अपनी दावेदारी पुख्ता करते जा रहे हैं।

By भाषा | Published: December 21, 2019 03:57 PM2019-12-21T15:57:18+5:302019-12-21T15:57:18+5:30

India vs West Indies: I never used to take responsibility in beginning of my career says Shreyas Iyer | श्रेयस अय्यर बोले- शुरुआत में जिम्मेदार नहीं था, लेकिन अब अपने खेल को बखूबी समझता हूं

श्रेयस अय्यर बोले- शुरुआत में जिम्मेदार नहीं था, लेकिन अब अपने खेल को बखूबी समझता हूं

googleNewsNext

श्रेयस अय्यर ने शनिवार को कहा कि अपने कैरियर की शुरुआत में वह इतने जिम्मेदार नहीं थे लेकिन अब अपने खेल को बखूबी समझते हैं। लंबे समय से भारतीय टीम की समस्या रहे बल्लेबाजी के चौथे नंबर पर अय्यर अपनी दावेदारी पुख्ता करते जा रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने पहले दो वनडे में अर्धशतक जमाये।

उन्होंने तीसरे वनडे की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘यह परिपक्वता और जिम्मेदारी से आता है। प्रथम श्रेणी करियर के दौर में मैं आक्रामक था और कभी जिम्मेदारी नहीं लेता था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘बाद में मुझे लगा कि उच्चतम स्तर पर खेलने के बाद परिपक्वता जरूरी है। मैं स्ट्रोक्स भी लगा सकता हूं और एक रन भी ले सकता हूं। मैं अपने खेल को बखूबी समझता हूं और उसके अनुसार खेलता हूं।’’

Open in app