IND vs WI: अजिंक्य रहाणे का शतक से चूकने पर बयान, 'स्वार्थी नहीं हूं, सेंचुरी नहीं टीम के बारे में सोच रहा था'

Ajinkya Rahane: टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में मुश्किल से उबराने के बाद अजिंक्य रहाणे ने कहा है कि वह शतक से चूकने को लेकर चिंतित नहीं हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 23, 2019 11:46 AM

Open in App
ठळक मुद्देअजिंक्य रहाणे ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन बनाए 81 रनरहाणे ने टीम इंडिया को 25/3 के मुश्किल स्कोर से उबारा, चौथे विकेट के लिए जोड़े 68 रनरहाणे ने पांचवें विकेट के लिए हनुमा विहारी के साथ की 82 रन की जोरदार साझेदारी

अजिंक्य रहाणे ने वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरुवार से शुरू हुए पहले टेस्ट में टीम इंडिया को 25/3 के मुश्किल स्कोर से उबारते हुए 81 रन की शानदार पारी खेली, जिसकी बदौलत भारत पहले दिन 206/3 का स्कोर बना सका। रहाणे ने 163 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 81 रन की जोरदार पारी खेली और 189 के स्कोर पर आउट हुए।

लेकिन 2017 में श्रीलंका के खिलाफ आखिरी बार टेस्ट शतक लगाने वाले रहाणे से जब उनके शतक चूकने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, 'मैं जानता था कि ये सवाल आएगा और इसके लिए मैं तैयार था।'

शतक न बना पाने को लेकर चिंतित नहीं हैं रहाणे

भारतीय टीम के पहले दिन 203/6 का स्कोर बनाने के बाद रहाणे ने कहा, 'जब तक मैं क्रीज पर हूं, मैं अपनी टीम के बारे में सोचता हूं, मैं एक स्वार्थी व्यक्ति नहीं हूं। इसलिए हां, मैं शतक को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हूं क्योंकि मुझे लगता है कि उस विकेट पर 81 रन बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि हम अब एक अच्छी स्थिति में हैं।'

एक शतक लगाना ज्यादा बेहतर होता, लेकिन रहाणे का मानना है कि परिस्थिति की मांग के अनुसार खेलना ज्यादा मायने रखता है।

31 वर्षीय रहाणे ने कहा, 'देखिए, जब तक मैं अपनी टीम के लिए योगदान दे रहा हूं, वही मायने रखता हूं। हां, मैं अपने शतक के बारे में सोच रहा था लेकिन हम जिस स्थिति (25/3) में थे, वह मुश्किल थी। तो जैसा कि मैंने कहा कि मैंने अपनी टीम के लिए योगदान देने के बारे में सोचा। मैं अपने शतक को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हूं क्योंकि वह स्वत: ही आएगा।'

रहाणे ने केएल राहुल (44) के साथ चौथे विकेट के लिए कई गई 68 रन की साझेदारी को महत्वपूर्ण बताया। रहाणे ने हनुमा विहारी के साथ भी पांचवें विकेटे के लिए 82 रन जोड़े। हनुमा विहारी ने 32 रन की पारी खेली। 

 

टॅग्स :अजिंक्य रहाणेभारत Vs वेस्टइंडीजकेएल राहुलहनुमा विहारी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या