भारत के खिलाफ पहले ही मैच में क्रिस गेल तोड़ सकते हैं रिकॉर्ड, इस मामले में नंबर-1 बनने के बेहद करीब

भारत-वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज 8-14 अगस्त के बीच खेली जानी है। क्रिस गेल के पास भारत के खिलाफ पहले ही वनडे में इतिहास रचने का सुनहरा मौका होगा।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: July 27, 2019 4:28 PM

Open in App

वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम ऐलान कर दिया है, जिसमें सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल का भी नाम शुमार है। गेल के अलावा जॉन कैम्पबल, रॉस्टन चेस और ऑलराउंडर कीमो पॉल की भी टीम में वापसी हुई है।

क्रिस गेल के पास भारत के खिलाफ पहले ही वनडे में इतिहास रचने का सुनहरा मौका होगा। गेल महानतम बल्लेबाज ब्रायन लारा को पछाड़ वेस्टइंडीज की ओर से वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं। इसके लिए उन्हें महज 13 रन की ही दरकार है।

फिलहाल वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर 18,426 रन बनाकर नंबर-1 स्थान पर काबिज हैं। वहीं कुमार संगाकारा (14,234) दूसरे पायदान पर हैं। क्रिस गेल इस मामले में 13वें स्थान पर हैं। 

वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले:

18,426 - सचिन तेंदुलकर (भारत)14,234 - कुमार संगाकारा (श्रीलंका)13,704 - रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)13,430 - सनथ जयसूर्या (श्रीलंका)12,650- माहेला जयवर्धने (श्रीलंका)11,739- इंजमाम उल हक (पाकिस्तान)11,579 - जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका)11,363 - सौरव गांगुली (भारत)11,286 - विराट कोहली (भारत)10,889 - राहुल द्रविड (भारत)10,773 - महेंद्र सिंह धोनी (भारत)10,405 - ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज)10,393 क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)

भारत-वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज 8-14 अगस्त के बीच खेली जानी है। ये मुकाबले भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजे शुरू होंगे।

भारत vs वेस्टइंडीज: वनडे सीरीज का कार्यक्रम:

8 अगस्त- पहला वनडे: प्रोविंस स्टेडियम, गयाना, शाम 7 बजे

11 अगस्त- दूसरा वनडे: क्वींस पार्क ओवल, त्रिनिदाद, शाम 7 बजे

14 अगस्त तीसरा वनडे: क्वींस पार्क ओवल, त्रिनिदाद, शाम 7 बजे

वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमें:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल, केदार जाधव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, नवदीप सैनी

वेस्टइंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान), जॉन कैंपबेल, एविन लुईस, शिमरोन हेटमायर, शाई होप (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, रोस्टन चेज, फेबियन एलेन, कार्लोस ब्रेथवेट, कीमो पॉल, क्रिस गेल, शेल्डन कॉट्रेल, ओशाने थॉमस और केमार रोच।

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजक्रिस गेलब्रायन लाराभारतीय क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमक्रिकेट रिकॉर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या