Ind vs WI: पूर्व विंडीज कप्तान डेरेन गंगा ने बताई, वेस्टइंडीज क्रिकेट के पतन की वजह

Daren Ganga: पूर्व विंडीज कप्तान डेरेन गंगा ने कहा है कि वेस्टइंडीज क्रिकेट में युवाओं को प्रेरित करने के लिए कोई रोल मॉडल ही नहीं बचा है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 9, 2018 06:45 PM2018-10-09T18:45:09+5:302018-10-09T18:45:09+5:30

India vs West Indies: blind leading the blind, Says Daren Ganga on Windies Cricket Downfall | Ind vs WI: पूर्व विंडीज कप्तान डेरेन गंगा ने बताई, वेस्टइंडीज क्रिकेट के पतन की वजह

डेरेन गंगा ने विंडीज क्रिकेट के पतन की वजह बताई

googleNewsNext

नई दिल्ली, 09 अक्टूबर: वेस्टइंडीज के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज और कप्तान डेरेन गंगा ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के अच्छा प्रदर्शन न कर पाने की वजहों का खुलासा किया है। वेस्टइंडीज की टीम एक समय विश्व क्रिकेट की सबसे मजबूत टीमों में से एक थी। लेकिन पिछले एक दशक के दौरान वह प्रदर्शन और परिणाम दोनों ही मामलों में रसातल में जा पहुंची। 

भारत दौरे पर राजकोट में खेले गए पहले टेस्ट में विंडीज टीम को एक पारी और 272 रन से करारी शिकस्त मिली है जो उसके टेस्ट इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी हार है। भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में विंडीज टीम की हार के बाद गंगा ने विंडीज क्रिकेट के पतन पर रोशनी डाली है।

डेरेन गंगा ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा, 'जब मैंने 1998 में दक्षिण अफ्रीका में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था तो मैं कर्टली एम्ब्रोस, कोर्टनी वॉल्श, ब्रायन लारा और कार्ल हूपर के साथ खेला था और तब भी बहुत गौरव बाकी था। लेकिन अब की टीम के युवा खिलाड़ियों के पास वैसा करने की स्थिति में कोई भी नहीं है।' 

गंगा ने कहा कि वर्तमान खिलाड़ियों के पास प्रेरणा लेने  के लिए कोई नहीं है। उन्होंने कहा, 'ऐसे वातावरण में जहां आप जीत नहीं होते रहते हैं, आगे बढ़ना बहुत मुश्किल होता है। यही गिरावट है जो 1990 के दशक से अब तक हुआ है। प्रेरणा के लिए कौन शाई होप की तरफ देखता है? शैनन ग्रैबिएल मदद के लिए किसकी तरफ देखें जब उनके साथी गेंदबाजों ने सिर्फ दो टेस्ट मैच खेले हों। ये वैसे ही है जैसे एक अंधा व्यक्ति दूसरे अंधे व्यक्ति को रास्ता दिखा रहा हो।'

पहले टेस्ट में करारी शिकस्त के बाद विंडीज टीम अब 12 अक्टूबर से हैदराबाद में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में वापसी की कोशिश करेगी। इसके बाद विंडीज टीम को 21 अक्टूबर से पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है।

Open in app