IND vs WI: रन आउट विवाद पर भड़के कोहली, किरोन पोलार्ड बोले- उनसे पूछो इतने आक्रामक क्यो हैं?

India vs West Indies: चेन्नई में पहले वनडे में मैदानी अंपायर शॉन जर्ज ने रवींद्र जडेजा के रनआउट का फैसला तीसरे अंपायर को सौंपा तो भी वह उखड़ गए थे। 

By भाषा | Updated: December 19, 2019 14:03 IST2019-12-19T14:03:08+5:302019-12-19T14:03:08+5:30

India vs West Indies: Ask Virat Kohli Why He Is "So Animated" On Field: Kieron Pollard | IND vs WI: रन आउट विवाद पर भड़के कोहली, किरोन पोलार्ड बोले- उनसे पूछो इतने आक्रामक क्यो हैं?

IND vs WI: रन आउट विवाद पर भड़के कोहली, किरोन पोलार्ड बोले- उनसे पूछो इतने आक्रामक क्यो हैं?

वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला में भारतीय कप्तान विराट कोहली काफी आक्रामक रूप में है और विरोधी कप्तान कीरोन पोलार्ड को समझ नहीं आ रहा कि आखिर हुआ क्या है। 

टी20 श्रृंखला के दौरान कोहली ने ‘नोटबुक फाड़ने के अंदाज’ में जश्न मनाया। इसके बाद चेन्नई में पहले वनडे में मैदानी अंपायर शॉन जर्ज ने रवींद्र जडेजा के रनआउट का फैसला तीसरे अंपायर को सौंपा तो भी वह उखड़ गए थे। 

पोलार्ड ने दूसरे वनडे में 107 रन से मिली हार के बाद कोहली के बारे में पूछने गए सवाल पर कहा, ‘‘आपको उनसे ही पूछना होगा कि वह इतना आक्रामक क्यों थे? मैं इसका जवाब नहीं दे सकता। मुझे समझ नहीं आ रहा। उनसे ही पूछिये।’’

हार को लेकर पोलार्ड ने कहा, ‘‘हम अच्छी स्थिति में थे लेकिन लगातार विकेट गिरने से दबाव में आ गए। लक्ष्य का पीछा करते हुए हमसे यह गलती हो रही है और हम यह स्वीकार करते हैं।’’ 

मैच में रोहित शर्मा को 70 के स्कोर पर शिमरोन हेटमायेर ने जीवनदान दिया लेकिन पोलार्ड ने टीम की फील्डिंग का बचाव करते हुए कहा कि कुल मिलाकर फील्डिंग का स्तर अच्छा था। 

उन्होंने कहा, ‘‘वनडे और टी20 में प्रदर्शन अच्छा रहा। स्तर बेहतर हुआ है लेकिन हम भी इंसान है। हम गलतियां करते हैं। इन गलतियों का बार बार प्रसारण किया जाता है जिससे लोग राय बना देते हैं।’’

Open in app