नई दिल्ली, 30 सितंबर: बीसीसीआई द्वारा वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए घोषित भारतीय टीम में करुण नायर को जगह नहीं मिली है। नायर टेस्ट क्रिकेट में वीरेंद्र सहवाग के बाद शतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं लेकिन इसके बावजूद वह टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की करने में नाकाम रहे हैं। उन्होंने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च में अपना आखिरी टेस्ट खेला था।
अब करुण नायर ने टीम में न चुने जाने पर पहली बार प्रतिक्रिया दी है। नायर Cricbuzz को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि टीम में वापसी को लेकर उनकी कभी भी टीम मैनेजमेंट या चयनकर्ताओं के साथ कोई बातचीत नहीं हुई है।
करुण नायर ने कहा, 'नहीं हमारे बीच कोई बातचीत नहीं हुई है, एकदम नहीं। ये कठिन है, लेकिन मैंने कभी भी आगे बढ़कर उनसे कुछ नहीं पूछा, लेकिन हां हमारी बीच कोई बातचीत नहीं हुई है।' नायर ने ये भी खुलासा किया उन्हें मैनजमेंट की तरफ से उनके टीम चयन में चयन को लेकर कभी किसी भी तरह की जानकारी भी नहीं मिली।
ये पूछे जाने पर कि क्या टेस्ट क्रिकेट में पर्याप्त मौके न मिलने पर उन्हें बुरा लगता है, नायर ने कहा कि वह टीम मैनेजमेंट के निर्णय का सम्मान करते हैं और मौका मिलने पर अपने बैट से जवाब देना चाहते हैं।
नायर ने कहा, 'ये जैसे है वैसे है। टीम मैनेजमेंट और बाकी सब अपने निर्णय लेते हैं और आपको एक खिलाड़ी के तौर पर उसका सम्मान करना और आगे बढ़ना होता है।' करुण नायर ने कहा, जैसा कि मैंने कहा कि मैं अपने बल्ले से जवाब दे सकता हूं और मैं इस पर कुछ नहीं कहना चाहता हूं।'
नायर को इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में रोहित शर्मा पर तवज्जो देते हुए मौका दिया गया था, लेकिन उन्हें एक बार भी प्लेइंग इलेवन में नहीं चुना गया। पांचवें टेस्ट में उन्हें मौका दिए जाने की पूरी संभावना थी लेकिन अंत में उनकी जगह हनुमा विहारी को मौका मिला था जिन्होंने अपना इस मैच में अपना टेस्ट डेब्यू किया था।
इंग्लैंड में लगातार पांच टेस्ट में बेंच पर बिठाने के बाद अब चयनकर्ताओं ने नायर को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया है।
विंडीज टेस्ट सीरीज के लिए घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले मयंक अग्रवाल को पहली बार भारतीय टीम में चुना गया है। वहीं एशिया कप के टॉप-2 बल्लेबाजों रोहित शर्मा और शिखर धवन को टीम से बाहर कर दिया गया है।