IND Vs WI 5th ODI: भुवनेश्वर ये बड़ा कमाल करने से बस दो कदम दूर, मैच में बन सकते हैं ये 5 बड़े रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में भारत 2-1 से आगे है। यह मैच आंकड़ों और रिकॉर्ड्स के लिहाज से भी अहम होने वाला है।

By विनीत कुमार | Updated: October 31, 2018 19:40 IST2018-10-31T19:37:38+5:302018-10-31T19:40:43+5:30

india vs west indies 5th odi bhuvneshwar kumar needs two wickets to complete 100 odi wickets | IND Vs WI 5th ODI: भुवनेश्वर ये बड़ा कमाल करने से बस दो कदम दूर, मैच में बन सकते हैं ये 5 बड़े रिकॉर्ड

भुवनेश्वर कुमार (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज की टीमें जब गुरुवार को आमने-सामने होंगी जो मेजबान टीम की नजर सीरीज पर कब्जा जमाने की होगी। भारत इस सीरीज में 2-1 से आगे है। यह मैच आंकड़ों और रिकॉर्ड्स के लिहाज से भी अहम होने वाला है। आईए, नजर डालते हैं उन रिकॉर्ड्स पर जो तिरुवनंतपुरम में होने वाले वनडे मैच में बन सकते हैं...

1.भुवनेश्वर लगाएंगे 'शतक': टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के नाम फिलहाल 94 वनडे मैचों में 98 विकेट हैं। ऐसे में उन्हें वनडे में विकेटों का शतक पूरा करने के लिए केवल दो विकेट और चाहिए। भुवनेश्वर ने ये विकेट 38.50 की औसत से हासिल किये हैं। भुवी ने अपने वनडे करियर में एक बार पांच विकेट और दो बार चार विकेट हासिल किये हैं। भुवी ने अपने पिछले वनडे में एक विकेट हासिल किया था।

2.टॉस में कोहली बनाएंगे रिकॉर्ड: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इस वनडे सीरीज के चारों मैच में टॉस जीतने में सफल रहे हैं। अगर वे टॉस जीतते हैं तो वे घर की सीरीज में ऐसा पहले ऐसे करने वाले पहले भारतीय हो जाएंगे। साथ ही वे वेस्टइंडीज के खिलाफ किसी सीरीज में पांच टॉस जीतने वाले दुनिया के तीसरे कप्तान भी बन जाएंगे। इससे पहले हैंसी क्रोन्ये और स्टीव वॉ ऐसा कर चुके हैं।

3. धोनी 10 हजार रन बनाने से एक रन पीछे: महेंद्र सिंह धोनी वनडे में भारत के लिए 10 हजार रन बनाने से केवल एक रन पीछे हैं। साथ ही उनके नाम वेस्टइंडीज के खिलाफ 949 वनडे रन हैं। ऐसे में 51 रन बनाते ही उनका वेस्टइंडीज के खिलाफ 1000 रन पूरा हो जायेगा।

4.कुलदीप करेंगे कमाल: कुलदीप यादव के नाम 32 वनडे मैचों में 66 विकेट हैं। हालांकि, अगर वे 4 विकेट और हासिल कर लेते हैं तो वे साल 2018 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। यही नहीं, भारतीय टीम भी 2018 में 150 से ज्यादा विकेट झटकने से बसे 4 कदम दूर हैं।

5. तिरुवनंतपुरम के 'नये' स्टेडियम में मैच: सीरीज का पांचवां वनडे तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर यह पहला इंटरनेशनल वनडे मैच होगा। इसके साथ ही यह भारत का 47वां मैदान होगा जहां इंटरनेशनल वनडे होगा। भारतीय टीम ने वनडे में 43 बार खेले नये स्टेडियम में 20 बार जीत हासिल की है।

Open in app