IND vs WI: भारत-वेस्टइंडीज के बीच तीसरे टी20 मैच से पहले जान लें मौसम का हाल

दूसरे टी20 मैच को लेकर बारिश की आशंका बनी हुई थी। हालांकि मैच में किसी भी प्रकार का खलल पैदा नहीं हुआ।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: December 09, 2019 6:27 PM

Open in App

भारत-वेस्टइंडीज के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 11 दिसंबर को तीसरा और आखिरी टी20 मैच खेला जाना है। भारत ने पहला मुकाबला 6 विकेट से, जबकि दूसरा मैच वेस्टइंडीज ने 8 विकेट से अपने नाम किया है। ऐसे में जो भी टीम इस मैच में जीत दर्ज करेगी, सीरीज उसके नाम होगी।

दूसरे टी20 मैच को लेकर बारिश की आशंका बनी हुई थी। हालांकि मैच में किसी भी प्रकार का खलल पैदा नहीं हुआ। अब फैन निर्णायक मुकाबले के दौरान मौसम का हाल जानने के लिए काफी उत्सुक हैं।

आपको बता दें कि बुधवार को मुंबई में बारिश की आशंका नहीं है। हालांकि हल्के बादल जरूर छाए रहेंगे। इस दौरान न्यूतम तापमान 24, जबकि अधिकतम 33 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

भारत-वेस्टइंडीज के बीच 8 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम में खेल गए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने 18.3 ओवर में मैच अपने नाम कर लिया। 

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजभारतीय क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीममौसममौसम रिपोर्ट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या