IND vs WI, 3rd ODI: लगातार उकसा रहे थे कोहली, पोलार्ड बोले- आई लव यू विराट

India vs West Indies, 3rd ODI: तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 5 विकेट के नुकसान पर 315 रन बनाए।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: December 22, 2019 5:41 PM

Open in App

भारत के खिलाफ वेस्टंडीज के कप्तान किरोन पोलार्ड ने तूफानी पारी खेली। पोलार्ड ने 51 गेंदों में 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 74 रन बनाए।

इस बीच जब विराट कोहली ने पोलार्ड जमते हुए देखा, तो उन्हें उकसाना शुरू किया। कोहली ने कहा "स्लॉग करो डिफेंड क्यों कर रहे हो" इस पर पोलार्ड ने कहा 'आई लव यू विराट'।

कोहली को बताया था ऐनिमेटेड: टी20 श्रृंखला के दौरान कोहली ने ‘नोटबुक फाड़ने के अंदाज’ में जश्न मनाया था। इसके बाद चेन्नई में पहले वनडे में मैदानी अंपायर शॉन जर्ज ने रवींद्र जडेजा के रनआउट का फैसला तीसरे अंपायर को सौंपा तो भी वह उखड़ गए। 

पोलार्ड ने दूसरे वनडे में 107 रन से मिली हार के बाद कोहली के बारे में पूछने गए सवाल पर कहा था, ‘‘आपको उनसे ही पूछना होगा कि वह इतना एनिमेटेड क्यों थे? मैं इसका जवाब नहीं दे सकता। मुझे समझ नहीं आ रहा। उनसे ही पूछिये।’’

निकोलस पूरन और कप्तान कीरोन पोलार्ड के अर्धशतक और दोनों के बीच शतकीय साझेदारी से वेस्टइंडीज ने धीमी शुरुआत से उबरते हुए भारत के खिलाफ तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में पांच विकेट पर 315 रन बनाए। पूरन ने 64 गेंद में 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 89 रन की पारी खेली। उन्होंने कप्तान पोलार्ड (नाबाद 74) के साथ पांचवें विकेट के लिए 16.2 ओवर में 135 रन की साझेदारी की। शाई होप (42) और रोस्टन चेज (38) ने भी उम्दा पारियां खेलीं। पोलार्ड ने 51 गेंद की अपनी पारी में सात छक्के और तीन चौके मारे। 

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजभारतीय क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमविराट कोहलीकीरोन पोलार्डरोहित शर्माकेएल राहुलशिमरोन हेटमायेरशाई होपमोहम्मद शमीकुलदीप यादव

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या