IND Vs WI: कुलदीप और उमेश के सामने जमे रोस्टन चेज शतक के करीब, विंडीज ने पहले दिन गंवाए 7 विकेट

भारत की ओर से उमेश और कुलदीप ने 3-3 विकेट झटके हैं जबकि रविचंद्रन अश्विन ने एक सफलता हासिल की है।

By विनीत कुमार | Published: October 12, 2018 5:02 PM

Open in App

नई दिल्ली, 12 अक्टूबर: कुलदीप यादव और उमेश यादव की बेहतरीन गेंदबाजी के बीच रोस्टन चेज (98 नाबाद) के संघर्ष की बदौलत वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ हैदराबाद में खेले जा रहे पहले टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट खोकर 295 रन बना लिये हैं। दिन का खेल खत्म होने तक चेज और देवेंद्र बिशू (2 नाबाद) क्रीज पर हैं। चेज ने 174 गेंदों का सामना किया और अपनी पारी में सात चौके समेत एक छक्का लगा चुके हैं।

विंडीज की पारी का एक आकर्षण कप्तान जेसन होल्डर भी रहे जिन्होंने 92 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 52 रनों की पारी खेलते हुए टीम को 250 के पार ले जाने में अहम भूमिका निभाई।

भारत की ओर से उमेश और कुलदीप ने 3-3 विकेट झटके हैं जबकि रविचंद्रन अश्विन ने एक सफलता हासिल की है। भारत के लिए दिन का बड़ा नुकसान शार्दुल ठाकुर का चोटिल होना रहा। डेब्यू टेस्ट खेल रहे तेज गेंदबाज शार्दुल को अपने दूसरे ओवर की चार गेंद डालने के बाद ही टखने में खिंचाव के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा और फिर वह पूरे दिन गेंदबाजी के लिए नहीं उतर सके। 

बहरहाल, सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही विंडीज टीम ने टॉस जीतकर ठोस शुरुआत की कोशिश की। हालांकि, क्रेग ब्रैथवेट (14) और कीरन पॉवेल (22) पहले विकेट के लिए केवल 32 रन जोड़ सके। अश्विन ने पॉवेल को रवींद्र जडेजा के हाथों कैच कराकर इस जोड़ी को तोड़ा। इसके बाद ब्रैथवेट ने शाई होप (36) के साथ पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन 23 वें ओवर में ब्रैथवेट कुलदीप की गेंद पर पगबाधा हो गये।

विकेटों के लगातार अंतराल पर गिरने का सिलसिला आगे भी चलता रहा और एक समय़ कैरेबियाई टीम ने 182 पर अपने 6 विकेट गंवा दिये। यहां ऐसा लगने लगा था कि विंडीज टीम अगले कुछ ओवरों में सिमट जाएगी।

हालांकि, छठा विकेट गिरने के बाद बैटिंग करने उतरे जेसन होल्डर ने भारतीय उम्मीदों पर पानी फेरते हुए जमे हुए बल्लेबाज ब्रैथवेट के साथ सातवें विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी कर डाली। उमेश ने होल्डर को दिन का खेल खत्म होने से पांच ओवर पहले ऋषभ पंत के हाथों कैच कराकर इस और खतरनाक होती साझेदारी को तोड़ा।

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजकुलदीप यादवउमेश यादवऋषभ पंतशार्दुल ठाकुररविचंद्रन अश्विन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या