IND vs WI: विराट कोहली का ये रिकॉर्ड बनेगा वेस्टइंडीज के लिए 'खतरा', विशाखापत्तनम में जब भी खेलने उतरे किया कमाल

Virat Kohli: वेस्टइंडीज की टीम को विशाखापत्तनम वनडे में सबसे ज्यादा खतरा टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से होगा

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: December 18, 2019 11:41 IST2019-12-18T11:36:30+5:302019-12-18T11:41:19+5:30

India vs West Indies, 2nd ODI: Why Virat Kohli will pose a threat for West Indies at Vizag ODI, stats | IND vs WI: विराट कोहली का ये रिकॉर्ड बनेगा वेस्टइंडीज के लिए 'खतरा', विशाखापत्तनम में जब भी खेलने उतरे किया कमाल

विराट कोहली का बल्ला विशाखापत्तनम में जमकर चला है

Highlightsविराट कोहली ने विशाखापत्तनम में 5 वनडे में बनाए हैं 556 रनकोहली के नाम विशाखापत्तन में 5 मैचों में 3 शतक, दो अर्धशतक हैं दर्ज

टीम इंडिया जब वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार को दूसरे वनडे में विशाखापत्तनम के वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में उतरेगी तो उसकी नजरें इस मैच में हार टालते हुए सीरीज गंवाने से बचने पर होगी। 

भारत को रविवार को चेन्नई में खेले गए पहले वनडे में वेस्टइंडीज ने शिमरोन हेटमायेर की 139 रन की दमदार पारी की मदद से 287 रन का लक्ष्य 13 गेंदें बाकी रहते ही हासिल करते हुए 8 विकेट से जोरदार जीत दर्ज की थी। अब भारत घर में अपने पिछले चार वनडे मैच गंवा चुका है और उस पर घर में पहली बार लगातार पांच वनडे गंवाने का खतरा मंडरा रहा है।  

वेस्टइंडीज के लिए 'खतरा' बनेंगे विराट कोहली!

वेस्टइंडीज की नजरें दूसरे वनडे में जीत हासिल करते हुए सीरीज जीतने पर होंगी, लेकिन उसकी राह में सबसे बड़ी रुकावट होंगे विराट कोहली। कोहली का बल्ला विशाखापत्तनम में जमकर चला है। भारतीय कप्तान ने विशाखापत्तनम में 5 वनडे मैचों में 139 के औसत से 556 रन बनाए हैं, जिनमें तीन शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। 

कोहली ने विशाखापत्तनम में खेले सभी पांच वनडे मैचों में 50 रन का आंकड़ा जरूर पार किया है। कोहली की नजरें बुधवार को इस मैदान पर एक और बड़ी पारी खेलते हुए टीम इंडिया को हार से बचाने पर होंगी।

 भारत और वेस्टइंडीज के बीच इस मैदान पर खेले गए आखिरी वनडे मुकाबले में कोहली ने 157 रन की शानदार पारी खेलते हुए टीम इंडिया को 321 रन के स्कोर तक पहुंचाया था, लेकि शोई होप की शतक के मदद से वेस्टइंडीज वह मैच टाई करवाने में सफल रहा था। 

विशाखापत्तनम को बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग कहा जाता है और बुधवार के वनडे की पिच भी कुछ वैसी ही हो सकती है, जिस पर तेज गेंदबाजों के लिए बेहद कम मदद होगी। पहले वनडे में विकेट पाने में असफल रहने वाले भारतीय स्पिनरों की नजरें करो या मरो के मुकाबले अपनी छाप छोड़ने पर होगी।

Open in app