IND vs WI: फैंस के लिए बुरी खबर, दूसरे वनडे मैच पर बारिश का साया

भारत-वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच चेन्नई में खेला गया, जिसमें वेस्टइंडीज ने 8 विकेट से जीत दर्ज की।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: December 17, 2019 17:58 IST2019-12-17T17:58:12+5:302019-12-17T17:58:12+5:30

India vs West Indies, 2nd ODI: Visakhpatnam weather report | IND vs WI: फैंस के लिए बुरी खबर, दूसरे वनडे मैच पर बारिश का साया

IND vs WI: फैंस के लिए बुरी खबर, दूसरे वनडे मैच पर बारिश का साया

भारत-वेस्टइंडीज के बीच विशाखापट्टनम में 18 दिसंबर को दूसरा वनडे मैच खेला जाना है। वेस्टइंडीज ने चेन्नई में खेला गया अपने नाम कर सीरीज में लीड बना ली है। ऐसे में 3 मैचों की सीरीज में बने रहने के लिए टीम इंडिया को अब हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। 

जब टॉस होगा, तो दोनों कप्तानों की नजरें आसमान पर होंगी। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को यहां बारिश की आशंका नजर आ रही है। दिन में धूप खिली रहेगी, लेकिन समय के साथ-साथ मौसम का मौसम का मिजाज बदल सकता है। शाम के वक्त आसमान में बादल मंडराएंगे और 6-7 बजे के बीच बारिश हो सकती है।

भारत-वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच रविवार (15 दिसंबर) को चेन्नई के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया, जिसमें वेस्टइंडीज ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। इसके साथ ही मेहमान टीम ने सीरीज में 1-0 से लीड बना ली है।

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 8 विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने 47.5 ओवर में 2 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।

टीम इस प्रकार है:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर। 

वेस्टइंडीज: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), सुनील अंबरीश, शाई होप, खैरी पियरे, रोस्टन चेस, अल्जारी जोसेफ, शेल्डन कॉट्रेल, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन, शिमरान हेटमायर, एविन लुईस, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, कीमो पाल और हेडन वॉल्श जूनियर।

Open in app