IND vs WI, 2nd ODI: विराट कोहली ने तोड़ा विश्व रिकॉर्ड, इस मामले में बने नंबर-1 बल्लेबाज

India vs West Indies: इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के पास जावेद मियांदाद को पीछे छोड़ते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ सर्वाधिक वनडे रन बनाने वाला बल्लेबाज बन चुके हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: August 11, 2019 7:25 PM

Open in App

वेस्टइंडीज के खिलाफ 11 अगस्त को त्रिनिदाद में टीम इंडिया के कप्तान कोहली 125 गेंदों में 14 चौकों और 1 छक्के की मदद से 120 रन बनाकर आउट हुए। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही कोहली पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद को पछाड़ वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के पास जावेद मियांदाद को पीछे छोड़ते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ सर्वाधिक वनडे रन बनाने वाला बल्लेबाज बन चुके हैं। मियांदाद ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 64 पारियों में 1930 रन बनाए थे, जबकि कोहली ने 34 पारियों में ही 1931 रन बना लिए हैं। कोहली को गयाना में बारिश के कारण रद्द हुए पहले वनडे में बैटिंग का मौका नहीं मिला था, वह इस रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 19 रन ही दूर थे।

विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में 8 शतक और 11 अर्धशतक बनाए हैं। वहीं दूसरी ओर जावेद मियांदाद ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एक शतक और 12 अर्धशतक लगाए हैं। मियांदाद ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी वनडे 1993 में खेला था।

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन:1962* विराट कोहली1930 जावेद मियांदाद1708 मार्क वॉ1666 जैक कैलिस1624 रमीज राजा1573 सचिन तेंदुलकर

कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी पहली पारी जोहान्सबर्ग में 2009 चैम्पियंस ट्रॉफी में खेली थी जिसमें उन्होंने 79 रन बनाए थे। इस टीम के खिलाफ उन्होंने पहली शतकीय पारी 2011 मे विशाखापत्तनम में खेली थी। वेस्टइंडीज के खिलाफ कोहली के प्रभुत्व का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने जुलाई 2017 से अक्टूबर 2018 के बीच लगातार चार शतक लगाए थे।

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजभारतीय क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमविराट कोहलीजेसन होल्डरक्रिस गेलरोहित शर्माशिखर धवननवदीप सैनीजावेद मियांदाद

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या