वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम ने बाउंड्री की झड़ी लगा दी। इस दौरान लगातार 2 ओवरों में भारतीय बल्लेबाजों ने 10 बाउंड्री जड़ दी, जिसमें 6 छक्के और 4 चौके शामिल रहे।
46 वें ओवर में ऋषभ पंत ने 5 बाउंड्री जड़ी। इस दौरान पंत ने शेल्डन कॉट्रेल की गेंदों पर क्रमश: 6, 0, 4, 6, 4, 4 रन बनाए। अगले ओवर में श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभाला। रोस्टन चेज के 5वें ओवर की पहली डिलीवरी नो-बॉल रही। इसके बाद अगली बॉल पर पंत ने सिंगल लेकर स्ट्राइक अय्यर को दी।
अय्यर काफी आत्मविश्वास में दिख रहे थे। उन्होंने लगातार दो गेंदों पर छक्के लगाए। वहीं चौथी बॉल को उन्होंने चौके के लिए भेजा। फैंस लगातार अय्यर का उत्साह बढ़ा रहे थे और उन्होंने आखिरी दो गेंदों पर छक्के लगा दिए। इस दौरान अय्यर ने पांच गेंदों में 28 रन बनाए।
46वां ओवर- 6 0 4 6 4 4
47वां ओवर- NB1 1 6 6 4 6 6
भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 18 दिसंबर को एसीए-वीडीसीए स्टेडियम (विशाखापत्तनम) में दूसरे वनडे मैच के दौरान 388 रनों की विशाल चुनौती रखी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवरों में पांच विकेट खोकर 387 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।