India vs West Indies, 2nd ODI, Predicted Playing XI: जानिए क्या हो सकती है भारत-वेस्टइंडीज मैच की प्लेइंग इलेवन

India vs West Indies, 2nd ODI, Predicted Playing XI: मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को मौसम साफ बना रहेगा। यहां का अधिकतम तापमान 31 डिग्री, जबकि न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: August 11, 2019 7:56 AM

Open in App

भारत-वेस्टइंडीज के बीच 11 अगस्त को वनडे सीरीज का दूसरा मैच त्रिनिदाद में खेला जाना है। श्रृंखला का पहला मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था, जिसके बाद दोनों टीमें इस मैच को जीत सीरीज में लीड बनाना चाहेंगी।

मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को मौसम साफ बना रहेगा। यहां का अधिकतम तापमान 31 डिग्री, जबकि न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। रविवार को बादल जरूर दिखेंगे, लेकिन इनके बरसने की आशंका कम है।

भारतीय टीम में बदलाव की बेहद ही कम संभावना है। विश्व कप में शीर्षक्रम में अच्छी बल्लेबाली के बाद राहुल को धवन या रोहित की गैरमौजूदगी में ही सलामी बल्लेबाज के तौर पर मौका मिलेगा। रोहित-शिखर धवन में से किसी को टीम से ड्रॉप करने की संभावना काफी कम ही है।

भारत के लिये बाएं हाथ के स्पिनर रन रोकने में कामयाब रहे हैं लेकिन अंतिम एकादश में कुलदीप यादव और रवीन्द्र जड़ेजा की एक साथ मौजूदगी से यह देखना दिलचस्प होगा कि इनका पूरा उपयोग कैसे होगा। भुवनेश्वर कुमार अगर विश्राम करना चाहेंगे तो नवदीप सैनी को मौका मिल सकता है।

वहीं वेस्टइंडीज ने भी पहले वनडे में सिर्फ 13 ही ओवर खेले थे। ऐसे में सभी खिलाड़ियों को ठीक से परखा नहीं जा सका, तो वेस्टइंडीज एक बार फिर उसी टीम के साथ खेलता दिख सकता है। बदलाव की संभावनाएं बेहद कम हैं।

संभावित प्लेइंग इलेवन:

भारत: रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, केदार जाधव, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, खलील अहमद।

वेस्टइंडीज: क्रिस गेल, एविन लुईस, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन, शाई होप (विकेटकीपर), कार्लोस ब्रैथवेट, रोस्टन चेस, फैबियन एलेन, शेल्डन कॉट्रेल, जेसन होल्डर (कप्तान), कीमार रोच

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजभारतीय क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमविराट कोहलीशिखर धवन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या