Ind vs WI, 3rd ODI, Predicted Playing XI: जानिए क्या हो सकती है भारत-वेस्टइंडीज मैच की प्लेइंग इलेवन

वनडे सीरीज में अब सिर्फ एक मैच बचा है और भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी, जबकि वेस्टइंडीज की टीम इस मैच को जीतकर सीरीज को बराबरी पर खत्म करना चाहेगी। 

By सुमित राय | Published: August 14, 2019 08:08 AM2019-08-14T08:08:55+5:302019-08-14T08:08:55+5:30

India vs West Indies, 2nd ODI, Predicted Playing XI | Ind vs WI, 3rd ODI, Predicted Playing XI: जानिए क्या हो सकती है भारत-वेस्टइंडीज मैच की प्लेइंग इलेवन

Ind vs WI, 3rd ODI, Predicted Playing XI: जानिए क्या हो सकती है भारत-वेस्टइंडीज मैच की प्लेइंग इलेवन

googleNewsNext
Highlightsवेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम 1-0 से आगे चल रही है।भारतीय टीम अच्छे प्रदर्शन है और उम्मीद कम है कि कप्तान विराट कोहली टीम में बदलाव करेंगे।

वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम 1-0 से आगे चल रही है। टीम इंडिया ने पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 59 रनों से हराया था, जबकि गयाना में खेला गया मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।

दूसरे वनडे में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए विराट कोहली (120) और श्रेयस अय्यर (71) की 125 रनों की साझेदारी की बदौलत 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 279 रनों का स्कोर खड़ा किया। बारिश से प्रभावित मैच में विंडीज को 46 ओवर में 270 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने विंडीज को 210 रनों पर ढेर कर दिया।

वनडे सीरीज में अब सिर्फ एक मैच बचा है और भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी, जबकि वेस्टइंडीज की टीम इस मैच को जीतकर सीरीज को बराबरी पर खत्म करना चाहेगी। 

भारतीय टीम अच्छे प्रदर्शन है और उम्मीद कम है कि कप्तान विराट कोहली टीम में बदलाव करेंगे। वेस्टइंडीज टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और टीम के कप्तान जेसन होल्डर तेज गेंदबाज ओशाने थॉम की जगह टीम में कीमो पॉल को मौका दे सकते हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और खलील अहमद।

वेस्टइंडीज :जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, एविन लुईस, शाई होप (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन, रोस्टन चेज, कीमो पॉल, कार्लोस ब्रैथवेट, केमार रोच और शेल्डन कॉट्रेल।

Open in app