वेस्टइंडीज के खिलाफ विशाखापत्तनम में टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 33वें ओवर में हैट्रिक झटककर तहलका मचा दिया। कुलदीप अब वनडे में दो बार हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय बन चुके हैं।
अपने 8वें ओवर की चौथी बॉल पर कुलदीप ने शाई होप को कोहली के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद जेसन होल्डर (11) क्रीज से बाहर निकले और पंत ने उन्हें स्टंप आउट कर दिया।
कुलदीप हैट्रिक से एक कदम दूर थे और फैंस उनका लगातार उत्साह बढ़ाए जा रहे थे। अल्जारी जोसेफ विशाल लक्ष्य के दबाव में पहली ही बॉल पर जाधव को अपना कैच थमा बैठे और इसी के साथ कुलदीप ने हैट्रिक पूरी कर ली।
कुलदीप यादव एक से ज्यादा बार हैट्रिक लेने वाले छठे गेंदबाज हैं। इस मामले में लसिथ मलिंगा टॉप पर हैं, जिन्होंने करियर में तीन बार ये कारनामा किया है।
एक से ज्यादा हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज-
3 लसिथ मलिंगा
2 वसीम अकरम
2 शकलेन मुश्ताक
2 चामिंडा वॉस
2 ट्रेंट बोल्ट
2 कुलदीप यादव
भारत की ओर से वनडे में हैट्रिक लेने वाले कुलदीप यदाव चौथे गेंदबाज हैं। उनके अलावा चेतन शर्मा, कपिल देव और मोहम्मद शमी ये कारनाम कर चुके हैं।
भारत के लिए वनडे में हैट्रिक-
चेतन शर्मा बनाम न्यूजीलैंड, नागपुर 1987
कपिल देव बनाम श्रीलंका, कोलकाता 1991
कुलदीप यादव बनाम ऑस्ट्रेलिया, कोलकाता 2017
मोहम्मद शमी बनाम अफगानिस्तान, साउथम्प्टन2019
कुलदीप यादव बनाम वेस्टइंडीज, विशाखापत्तनम 2019