Ind vs WI, 2nd ODI: वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की 5वीं बड़ी जीत, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 387 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। विंडीज टीम 43.3 ओवरों में 280 रनों पर सिमट गई।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 18, 2019 09:24 PM2019-12-18T21:24:54+5:302019-12-18T21:24:54+5:30

India vs West Indies, 2nd ODI: India won by 107 runs, 5th Biggest ODI wins for Ind vs WI (by runs) | Ind vs WI, 2nd ODI: वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की 5वीं बड़ी जीत, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स

Ind vs WI, 2nd ODI: वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की 5वीं बड़ी जीत, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स

googleNewsNext

सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा और लोकेश राहुल के शतक के बाद कुलदीप यादव की हैट्रिक से भारत ने बुधवार को विशाखापत्तनम में दूसरे एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज को 107 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर दी। 

भारत के 388 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज सलामी बल्लेबाज शाई होप (78) और निकोलस पूरन (75) के बीच चौथे विकेट की 106 रन की साझेदारी के बावजूद 43.3 ओवर में 280 रन ही बना सका। भारत की ओर से कुलदीप (52 रन पर तीन विकेट) और मोहम्मद शमी (39 रन पर तीन विकेट) ने तीन-तीन जबकि रविंद्र जडेजा (74 रन पर दो विकेट) ने दो विकेट चटकाए। 

भारत ने रोहित की 138 गेंद में 17 चौकों और पांच छक्कों से 159 रन की पारी और राहुल (102) के साथ पहले विकेट की 227 रन की साझेदारी से पांच विकेट पर 387 रन बनाए थे। श्रेयस अय्यर (32 गेंद में 53 रन, तीन चौके, चार छक्के) और ऋषभ पंत (16 गेंद में 39 रन, तीन चौके, चार छक्के) ने चौथे विकेट के लिए सिर्फ चार ओवर में 73 रन की साझेदारी करके भारत का स्कोर 350 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। 

रोहित और राहुल की साझेदारी वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की ओर से पहले विकेट की सर्वोच्च साझेदारी है। इन दोनों ने सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ा जिन्होंने नवंबर 2002 में राजकोट में 196 रन की साझेदारी की थी। 

वेस्टइंडीज को होप और इविन लुईस (30) ने पहले विकेट के लिए 11 ओवर में 61 रन जोड़कर सतर्क शुरुआत दिलाई। शारदुल ठाकुर ने लुईस को डीप स्क्वायर लेग पर अय्यर के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा। पहले वनडे में शतक जड़ने वाले शिमरोन हेटमायर (04) इसके बाद अय्यर के शानदार क्षेत्ररक्षण का शिकार बनकर रन आउट हुए जबकि रविंद्र जडेजा ने रोस्टन चेज (04) को बोल्ड करके वेस्टइंडीज का स्कोर तीन विकेट पर 86 रन किया। 
होप और पूरन ने इसके बाद जिम्मेदारी संभाली। पूरन 22 रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब जडेजा की गेंद पर दीपक चाहर ने लांग आन पर उनका कैच टपका दिया। पूरन ने ओवर में दो छक्के मारने के बाद बायें हाथ के इस स्पिनर के अगले ओवर में भी दो छक्के और एक चौका मारा। पूरन ने चाहर पर चौके के साथ 34 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने शमी की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारा लेकिन इस तेज गेंदबाज के अगले ओवर में कुलदीप को कैच दे बैठे। शमी ने अगली गेंद पर वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया। पंत ने हालांकि कुलदीप की गेंद पर होप को स्टंप करने का मौका गंवा दिया। वह इस समय 73 रन बनाकर खेल रहे थे। 

शमी के अगले ओवर में कोहली ने भी होप का कैच टपकाया। होप इन जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाए और कुलदीप की गेंद पर डीप मिडविकेट पर कोहली को कैच दे बैठे। कुलदीप अगली दो गेंद पर जेसन होल्डर (11) और अल्जारी जोसेफ (00) को पवेलियन भेजकर दो अंतरराष्ट्रीय हैट्रिक बनाने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने। 

जडेजा ने इसके बाद खैरी पियरे (21) को कोहली के हाथों कैच कराया जबकि शमी ने कीमो पाल (46) को बोल्ड करके वेस्टइंडीज की पारी का अंत किया। इससे पहले पोलार्ड ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसे राहुल और रोहित ने गलत साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। 

तेज गेंदबाज शेल्डन कोटरेल (83 रन पर दो विकेट) ने पहले ओवर में रोहित को परेशान किया लेकिन इस सलामी बल्लेबाज ने उनके अगले ओवर में चौका जड़ा। राहुल ने भी इस ओवर में चौका मारा और फिर होल्डर पर पारी का पहला छक्का जड़ा। राहुल पर पियरे पर छक्के और फिर एक रन के साथ सिर्फ 46 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। 

रोहित ने जोसेफ पर चौके के साथ 21वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया जबकि कीमो पाल (57 रन पर एक विकेट) की गेंद को डीप स्क्वायर लेग पर चार रन के लिए भेजकर 67 गेंद में 50 रन पूरे किए। रोहित और राहुल ने बीच के ओवरों में अधिक जोखिम नहीं उठाते हुए स्ट्राइक रोटेट करने को तरजीह दी लेकिन खराब गेंदों को बाउंड्री के दर्शन भी कराए। 

रोहित ने पियरे की गेंद पर चौका और छक्का जड़ने के बाद 34वें ओवर में होल्डर की गेंद पर एक रन के साथ 28वां शतक पूरा किया। इसी ओवर में भारत के 200 रन भी पूरे किए। राहुल ने भी जोसेफ पर चौके के साथ 102 गेंद में करियर का तीसरा शतक पूरा किया। दायें हाथ का यह बल्लेबाज हालांकि इसी ओवर में थर्डमैन पर कैच देकर पवेलियन लौट गया। उन्होंने 104 गेंद का सामना करते हुए आठ चौके और तीन छक्के मारे। 

कोहली एक बार फिर नाकाम रहे और पोलार्ड (20 रन पर एक विकेट) की पारी की तीसरी और अपनी पहली ही गेंद पर शार्ट मिडविकेट पर चेज को कैच दे बैठे। रोहित ने होल्डर पर छक्के के साथ 150 रन के स्कोर को पार किया लेकिन कोटरेल की गेंद पर विकेटकीपर होप को कैच दे बैठे। 

पंत ने जोसेफ पर दो छक्कों के साथ 45वें ओवर में टीम का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाया। बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने 46वें ओवर में कोटरेल पर दो छक्कों और तीन चौकों से 24 रन जोड़े। अय्यर ने भी अगले ओवर में चेज की लगातार गेंदों पर तीन छक्के और दो चौकों से 31 रन बटोरे जो एकदिवसीय इतिहास में भारत की ओर से एक ओवर में सर्वाधिक रन का नया रिकार्ड है। 

पंत हालांकि कीमो पाल के अगले ओवर में निकोलस पूरण को कैच दे बैठे। अय्यर ने इसी ओवर में एक रन के साथ 28 गेंद में लगातार चौथा अर्धशतक पूरा किया। वह हालांकि कोटरेल के अगले ओवर में होप को कैच दे बैठे। भाषा सुधीर पंत पंत

वेस्टइंडीज के खिलाफ रनों के आधार पर सबसे बड़ी जीत-
224 मुंबई 2018
160 बड़ौदा 2007
153 इंदौर 2011
125 मेनचेस्टर 2019
107 विशाखापत्तनम 2019

भारत की ओर से पहले विकेट के लिए 200+ रन बनाने वाली सलामी जोड़ियां:

258- सौरव गांगुली - सचिन तेंदुलकर बनाम केन्या, पार्ल (2001)

252 - सौरव गांगुली - सचिन तेंदुलकर बनाम श्रीलंका, कोलंबरो, (1998)

231- अजिंक्य रहाणे - शिखर धवन बनाम श्रीलंका, कटक (2014)

227- रोहित शर्मा - केएल राहुल बनाम वेस्टइंडीज, विशाखापत्तनम (2019)

210- रोहित शर्मा - शिखर धवन बनाम पाकिस्तान, दुबई (2018)

201*- गौतम गंभीर - वीरेंद्र सहवाग बनाम न्यूजीलैंड, हैमिल्टन (2009)

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की 5वीं बड़ी जीत, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
2019 में वनडे में सर्वाधिक रन:
1427 रोहित शर्मा
1292 विराट कोहली
1225 शाई होप
1141 आरोन फिंच

कैलेंडर ईयर में रोहित द्वारा सर्वाधिक रन (वनडे):
1427: 2019
1293: 2017
1196: 2013
1030: 2018

कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक शतक (वनडे):
9 सचिन तेंदुलकर (1998)
7 सौरव गांगुली (2000)
7 डेविड वॉर्नर (2016)
7 रोहित शर्मा (2019)

साल दर साल रोहित शर्मा का वनडे में सर्वोच्च स्कोर:
2013: 209
2014: 264
2015: 150
2016: 171*
2017: 208*
2018: 162
2019: 159

वनडे में सर्वाधिक 150+ स्कोर-
8 रोहित शर्मा
6 डेविड वॉर्नर
5 सचिन तेंदुलकर/ क्रिस गेल

एक से ज्यादा हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज-
3 लसिथ मलिंगा
2 वसीम अकरम
2 शकलेन मुश्ताक
2 चामिंडा वॉस
2 ट्रेंट बोल्ट
2 कुलदीप यादव

भारत के लिए वनडे में हैट्रिक-
चेतन शर्मा बनाम न्यूजीलैंड, नागपुर 1987
कपिल देव बनाम श्रीलंका, कोलकाता 1991
कुलदीप यादव बनाम ऑस्ट्रेलिया, कोलकाता 2017
मोहम्मद शमी बनाम अफगानिस्तान, साउथम्प्टन2019
कुलदीप यादव बनाम वेस्टइंडीज, विशाखापत्तनम 2019

(भाषा इनपुट के साथ)

Open in app