रोहित शर्मा - केएल राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले विकेट के लिए 200 रन की साझेदारी पूरी कर ली है। इसी के साथ ये भारत की ओर से वनडे में बतौर सलामी बल्लेबाज 200+ का आंकड़ा छूने वाली पांचवीं जोड़ी बन चुकी है।
केएल राहुल ने 104 गेंदों में 11 बाउंड्री की मदद से 102 रन बनाए, जबकि रोहित शर्मा ने 138 बॉल पर 17 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 159 रन ठोके।
इस जोड़ी ने 37 ओवरों में 227 रन जुटाए। पहले विकेट के लिए सर्वाधिक रन जुटाने में रोहित-राहुल चौथे स्थान पर आ चुके हैं। इस मामले में सौरव गांगुली - सचिन तेंदुलकर पहले स्थान पर हैं, जिन्होंने साल 2001 में केन्या के खिलाफ 258 रन जुटाए थे।
भारत की ओर से पहले विकेट के लिए 200+ रन बनाने वाली सलामी जोड़ियां:
258- सौरव गांगुली - सचिन तेंदुलकर बनाम केन्या, पार्ल (2001)
252 - सौरव गांगुली - सचिन तेंदुलकर बनाम श्रीलंका, कोलंबरो, (1998)
231- अजिंक्य रहाणे - शिखर धवन बनाम श्रीलंका, कटक (2014)
227- रोहित शर्मा - केएल राहुल बनाम वेस्टइंडीज, विशाखापत्तनम (2019)
210- रोहित शर्मा - शिखर धवन बनाम पाकिस्तान, दुबई (2018)
201*- गौतम गंभीर - वीरेंद्र सहवाग बनाम न्यूजीलैंड, हैमिल्टन (2009)
वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में टास जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहला मैच जीतने वाली कैरेबियाई टीम में दो बदलाव करते हुए एविन लुईस और खारी पियरे को सुनील अंबरीश और हेडन वाल्श की जगह शामिल किया है। भारतीय टीम में शिवम दुबे की जगह शार्दुल ठाकुर को मौका दिया गया।
भारतीय क्रिकेट टीम इस मैच में 1-0 से पीछे चल रही है और उसे सीरीज में बने रहने के लिए हर हाल में जीत चाहिए। वेस्टइंडीज ने चेन्नई में खेले गए पहले मैच में भारत को 8 विकेट से मात दी थी।