India vs West Indies, 1st Test, Predicted Playing XI: भारतीय टीम में मिल सकता है इन खिलाड़ियों को मौका, जानिए संभावित एकादश

India vs West Indies, 1st Test: भारत अगर यह मैच जीतता है तो बतौर कप्तान कोहली की 27वीं टेस्ट जीत होगी और वह महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी कर लेंगे।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: August 22, 2019 6:52 AM

Open in App
ठळक मुद्देभारत-वेस्टइंडीज के बीच 22 अगस्त से शुरू होगी टेस्ट सीरीज।टी20 और वनडे श्रृंखला जीत चुकी टीम इंडिया।

भारत-वेस्टइंडीज के बीच 22-26 अगस्त के बीच एंटीगुआ में पहला टेस्ट मैच खेला जाना है। दो टेस्ट मुकाबलों के इस शुरुआती मैच को जीत भारत श्रृंखला में बढ़त बनाने की कोशिश करेगा। भारत इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज को 3-0, जबकि वनडे श्रृंखला को 2-0 से अपने नाम कर चुका है।

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इस मुकाबले के लिए मयंक अग्रवाल को मौका दे सकते हैं। इनके अलावा अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा भी प्लेइंग इलेवन में दिख सकते हैं। मयंक अग्रवाल बतौर सलामी बल्लेबाज उतर सकते हैं। वहीं विकेटकीपर ऋषभ पंत को टी20 और वनडे सीरीज की कमियां दूर करने के लिए मौका दिया जा सकता है। गेंदबाजों में इशांत शर्मा की अगुवाई में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी तेज बॉलिंग, जबकि आर अश्विन को स्पिन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। 

बात अगर वेस्टइंडीज की करें, तो जेसन होल्डर की कप्तानी में रकीम कॉर्नवाल अपना डेब्यू कर सकते हैं। बल्लेबाजी में शर्मगढ़ ब्रूक्स के अलावा गेंदबाजी में रोस्टन चेस युवा चेहरे हो सकते हैं।

कोहली के पास इतिहास धोनी की बराबरी का मौका: भारत अगर यह मैच जीतता है तो बतौर कप्तान कोहली की 27वीं टेस्ट जीत होगी और वह महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी कर लेंगे। इस मैच में शतक जमाने पर वह बतौर कप्तान 19 टेस्ट शतक के रिकी पोंटिंग के रिकार्ड की बराबरी कर लेंगे । 

संभावित प्लेइंग इलेवन:

भारत: अजिंक्य रहाणे, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।

वेस्टइंडीज: क्रैग ब्रैथवेट, शर्मगढ़ ब्रूक्स, डेरेन ब्रावो, शाई होप, रोस्टन चेस, शिमरोन हेटमायर, रकीम कॉर्नवाल, जेसन होल्डर (कप्तान), कीमो पॉल, शैनन गेब्रियल, कीमार रोच।

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजभारतीय क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमरोहित शर्माविराट कोहलीअजिंक्य रहाणे

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या