राजकोट टेस्ट: भारत ने दर्ज की अपनी सबसे बड़ी टेस्ट जीत, विंडीज को एक पारी और 272 रन से रौंदा

India vs West Indies, Day 3: राजकोट में भारत और विंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन के खेल की लाइव अपडेट्स

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 6, 2018 09:29 AM2018-10-06T09:29:39+5:302018-10-06T15:10:59+5:30

India vs West Indies 1st Test, day 3, Live updates, live cricket score | राजकोट टेस्ट: भारत ने दर्ज की अपनी सबसे बड़ी टेस्ट जीत, विंडीज को एक पारी और 272 रन से रौंदा

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट का तीसरा दिन

googleNewsNext

राजकोट, 06 अक्टूबर: भारतीय टीम ने  दमदार प्रदर्शन करते हुए राजकोट में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को वेस्टइंडीज को एक पारी और 272 रन से हरा दिया। ये भारत की पारी की जीत के लिहाज से टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत है। भारत के पहली पारी के 9 विकेट पर 649 रन (पारी घोषित) के जवाब में विंडीज टीम अपनी पहली पारी में 181 रन पर सिमटने के बाद दूसरी पारी में भी 196 रन पर ऑल आउट हो गई। भारत ने इस जीत के साथ ही दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

भारत के लिए दूसरी पारी में कुलदीप यादव ने 5 जबकि जडेजा ने 3 और अश्विन ने 2 विकेट झटके। वेस्टइंडीज के लिए  कीरन पावेल ने दूसरी पारी में सर्वाधिक 83 रन बनाए। भारत ने पहली पारी में कप्तान विराट कोहली (139) के 24वें टेस्ट शतक और पृथ्वी शॉ (134) और रवींद्र जडेजा (100) के पहले टेस्ट शतकों की मदद से अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 649 रन के स्कोर पर घोषित की थी। 

अपने डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने वाले 18 वर्षीय पृथ्वी शॉ को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। शॉ अपने डेब्यू टेस्ट में मैन ऑफ मैच बनने वाले सातवें भारतीय खिलाड़ी बन गए।

India vs West Indies, 1st test, तीसरे दिन का हर अपडेट

मैच का संक्षिप्त स्कोर इस प्रकार है: भारत पहली पारी- 649/9 (पारी घोषित-विराट कोहली 139, पृथ्वी शॉ 134, रवींद्र जडेजा 100* ने वेस्टइंडीज पहली पारी-181/10 (रोस्टन चेज-53, कीमो पॉल-47, अश्विन-37/4), दूसरी पारी-196/10 (कीरन पावेल-83, कुलदीप यादव-57/5) को एक पारी और 272 रन से हराया।

ये भारत की टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले उसने इसी साल जून में अफगानिस्तान को एक पारी और 262 रन से हराया था। ये वेस्टइंडीज की दूसरी सबसे बड़ी टेस्ट हार है। 2007 में उसे लीड्स में इंग्लैंड के हाथों एक पारी और 283 रन से सबसे बड़ी शिकस्त मिली थी।


भारत की ऐतिहासिक जीत! वेस्टइंडीज दूसरी पारी में 196 रन पर सिमटी, भारत ने एक पारी और 272 रन से दर्ज की अपनी सबसे बड़ी टेस्ट जीत। कुलदीप यादव ने झटके सर्वाधिक 5 विकेट, जबकि जडेजा को 3 और अश्विन को मिले 2 विकेट।


49 ओवर: विंडीज टीम को 192 रन पर लगा नौवां झटका, भारत पारी से बड़ी जीत से एक कदम दूर, रवींद्र जडेजा ने लिया अपना दूसरा विकेट, शरमन ल्यूस (4) को किया आउट।

47 ओवर: विंडीज का स्कोर दूसरी पारी मे 190/8, पारी की हार टालने के लिए 278 रन और चाहिए, शेन डाउरिच 15 और शरमन ल्यूस 4 रन बनाकर क्रीज पर।

43.6 ओवर: अश्विन की गेंद पर देवेंद्र बिशू (9) आउट। भारत को 8वां झटका। वेस्टइंडीज- 185/8. टी-ब्रेक की घोषणा

-40.4 ओवर: एक और झटका, विंडीज टीम को लगा 172 रन पर सातवां झटका, कीमो पॉल 15 रन बनाकर आउट, रवींद्र जडेजा ने लिया विकेट, पारी की हार टालने के लिए अभी विंडीज टीम को चाहिए 296 रन।

-35.4 ओवर: वेस्टइंडीज को 151 रन पर लगा छठा झटका, कुलदीप यादव ने पहली बार झटके पारी में पांच विकेट, कीरना पावेल 83 रन बनाकर आउट, विंडीज पारी की हार टालने से अभी 317 रन दूर। 

-29.3 ओवर: विंडीज टीम को 138 रन पर लगा पांचवां झटका, रोस्टन चेज 20 रन बनाकर आउट, कुलदीप यादव ने लिया अपना चौथा विकेट, पारी की हार टालने के लिए वेस्टइंडीज को अभी चाहिए 330 रन।

-26.ओवर: वेस्टइंडीज ने फॉलो ऑन खेलते हुए दूसरी पारी में बनाए 4 विकेट पर 116 रन, कीरन पावेल 66 और रोस्टन चेज 6 रन बनाकर नाबाद हैं। विंडीज टीम अभी भारत से 352 रन पीछे है।

-22.4 ओवर: कुलदीप यादव ने लगातार तीन गेंदों में दिए दो झटके, फॉलो ऑन खेलते हुए दूसरी पारी में विंडीज के 4 विकेट 97 रन पर गिरे, शिमरोन हेटमायेर (11) और सुनील एम्ब्रिस (0) आउट। वेस्टइंडीज को पारी की हार टालने के लिए अभी चाहिए 371 रन।

-18.6 ओवर: 79 रन पर विंडीज टीम को लगा दूसरा झटका, कुलदीप यादव ने शाई होप किया आउट। होप 17 रन ही बना सके।

-16.0 ओवर: फॉलो ऑन खेलते हुए वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में बनाए 65/1, कीरन पावेल 45 और शाई होप 8 रन बनाकर नाबाद। लंच के बाद से विंडीज टीम ने 7 ओवर में बनाए हैं 32 रन, पारी की हार टालने से अभी 403 रन दूर है विंडीज टीम।

लंच: वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 181 रन पर सिमटने और भारत से 468 रन से पिछड़ने के बाद लंच तक अपनी दूसरी पारी में बनाए 33/1, विंडीज टीम अभी भी भारत से 435 रन पीछे है।


8.0 ओवर: विंडीज की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। दूसरी पारी में 32 रन पर लगा पहला झटका। कप्तान क्रेग ब्रेथवेट फिर हुए नाकाम, 10 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर आउट। विंडीज टीम को पारी की हार टालने के लिए अभी 436 रन चाहिए।

-वेस्टइंडीज की टीम ने फॉलो ऑन खेलते हुए दूसरी पारी में बनाए 5 ओवर में 22/0, कीरन पावेल 15 और क्रेग ब्रेथवेट 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं। विंडीज टीम अभी भारत से 446 रन पीछे है।

-47.6 ओवर: 181 रन पर सिमटी विंडीज की पहली पारी, भारत को मिली 468 रन की बढ़त, अश्विन ने झटके 4 और मोहम्मद शमी ने 2 विकेट। वेस्टइंडीज की टीम को फॉलो ऑन खेलना होगा। भारतीय गेंदबाजों ने विंडीज बैटिंग को पूरी तरह ढहा के रख दिया है। 

-43.5 ओवर: अश्विन ने इस ओवर में झटका दूसरा विकेट, विंडीज को 159 पर दिया नौवां झटका, शरमन ल्यूस डक पर आउट हुए। भारतीय टीम के पास अभी 490 रन की बढ़त है, विंडीज टीम फॉलो ऑन खेलने से एक विकेट दूर रह गई है, भारत ने पारी से जीत की उम्मीद जगाई है।

-43.2 ओवर: अश्विन ने दिया विंडीज को आठवां झटका, चेज 53 रन बनाकर आउट हुए। भारतीय टीम के पास अभी 490 रन की बढ़त है।

-38.4 ओवर: उमेश यादव ने दिलाई तीसरे दिन की पहली सफलता, कीमो पॉल 47 रन बनाकर उमेश की गेंद पर पुजारा के हाथों कैच आउट। विंडीज को लगा 147 पर सातवां झटका। भारत के पास अब भी 502 रन की बढ़त।

-35 ओवर: वेस्टइंडीज का स्कोर 127/6, कीमो पॉल 37 और रोस्टन चेज 32 रन पर नाबाद हैं। विंडीज टीम अभी भारत से 522 रन पीछे है। तीसरे दिन अब तक वेस्टइंडीज ने 6 ओवर में 33 रन बनाए हैं।

-तीसरे दिन का पहला ओवर, 30 ओवर: तीसरे दिन कुलदीप यादव ने फेंका पहला ओवर, कीमो पॉल ने दो चौके जड़ते हुए 10 रन बटोरे,  विंडीज टीम का स्कोर 104/6, रोस्टन चेज 27 और कीमो पॉल 23 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत के पास अभी है 545 रन की बढ़त।

-विंडीज टीम अपने दूसरे दिन के स्कोर 94/6 ये खेलेगी आगे। भारत से अभी 555 रन है पीछे

-भारत ने अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 649 रन पर घोषित की। 


विंडीज टीम के ऊपर फॉलो ऑन का खतरा मंडरा रहा है। दो नाबाद बल्लेबाजों, कीमो पॉल (13) और रोस्टन चेज (27) पर वेस्टइंडीज को मुश्किल से निकालने का दारोमदार है। 

Open in app