IND vs WI: पहले मैच में लगी 50 बाउंड्री, चौकों से ज्यादा दिखे छक्के

भारत की ओर से कुल 24 बाउंड्री (12 छक्के और 12 चौके) देखने को मिली, जबकि वेस्टइंडीज ने 26 बाउंड्री (15 छक्के और 11 चौके) अपनी पारी में ठोकी।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: December 07, 2019 10:39 AM

Open in App

भारत-वेस्टइंडीज के बीच हैदराबाद में 6 दिसंबर को खेला गया पहला टी20 मैच दर्शकों को लिए पूरी तरह से पैसा वसूल रहा। इस दौरान मैच में 23 चौके और 27 छक्के देखने को मिले। यानी चौकों से ज्यादा छक्के...

भारत की ओर से कुल 24 बाउंड्री (12 छक्के और 12 चौके) देखने को मिली, जबकि वेस्टइंडीज ने 26 बाउंड्री (15 छक्के और 11 चौके) अपनी पारी में ठोकी। इस दौरान विराट कोहली सर्वाधिक 12 बाउंड्री (6 चौके और 6 छक्के) जड़ने वाले बल्लेबाज रहे, जिन्होंने 50 गेंदों में नाबाद 94 रन की पारी खेली। कोहली का यह टी-20 में सर्वोच्च स्कोर भी है। भारत की इस जीत में कोहली के अलावा लोकेश राहुल ने भी 62 रनों का अहम योगदान दिया। 

बता दें कि इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 5 विकेट खोकर 207 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने 18.4 ओवर में 4 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 से लीड बना ली। यह भारत द्वारा टी-20 में हासिल किया गया अभी तक का सबसे बड़ा लक्ष्य है।

इस श्रृंखला का अगला मैच 8 दिसंबर को तिरुअनंतपुरम में खेला जाना है, जिसके बाद तीसरा और अंतिम मुकाबला 11 दिसंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है।

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजभारतीय क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमविराट कोहलीकीरोन पोलार्डयुजवेंद्र चहलटी20

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या