India vs West Indies 1st t20: डेब्यू मैच में सैनी की सनसनी, भारत ने 4 विकेट से जीता मुकाबला

India vs West Indies 1st t20: भारत की ओर से अपने डेब्यू मैच में नवदीप सैनी ने 17 रन देकर 3 शिकार किए। इस दौरान उन्होंने लगातार दो गेंदों पर विकेट भी झटके।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: August 3, 2019 23:13 IST2019-08-03T18:31:14+5:302019-08-03T23:13:41+5:30

India vs West Indies 1st t20, live cricket score commentary and streaming | India vs West Indies 1st t20: डेब्यू मैच में सैनी की सनसनी, भारत ने 4 विकेट से जीता मुकाबला

India vs West Indies 1st t20: डेब्यू मैच में सैनी की सनसनी, भारत ने 4 विकेट से जीता मुकाबला

भारत ने वेस्टइंडीज को टी20 सीरीज के पहले मैच में शनिवार (3 जुलाई) को 4 विकेट से मात देकर सीरीज में 1-0 से लीड बना ली। अमेरिकी के फ्लोरिडा स्थिति ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 95 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने 17.2 ओवर में 6 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया।

पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही और दूसरी ही गेंद पर उसे जॉन कैंपबेल (0) के रूप में पहला झटका लगा। उस वक्त तक टीम अपना खाता भी नहीं खोल सकी थी। इसके अगले ओवर में ही एविन लुईस (0) भी चलते बने।

अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर के डेब्यू मैच की चौथी और पांचवीं गेंद पर नवदीप सैनी ने लगातार दो विकेट झटके। सैनी टी20 में प्रज्ञान ओझा के बाद भारत की ओर से डेब्यू मैच के पहले ओवर में दो विकेट चटकाने वाले दूसरे गेंदबाज रहे। यहां से वेस्टइंडीज की कमर टूट गई और आलम ये रहा कि महज 33 रन के स्कोर पर ही आधी टीम पवेलियन लौट गई।

हालांकि किरोन पोलार्ड ने दूसरे छोर पर मोर्चा थामे रखा, लेकिन आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर वह सैनी के तीसरे शिकार बने। पोलार्ड 49 गेंदों में 4 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 49 रन बनाकर आउट हुए। भारत की ओर से नवदीप सैनी ने 17 रन देकर 3, जबकि भुवनेश्वर कुमार ने 19 रन देकर 2 शिकार किए। इनके अलावा वॉशिंगटन सुंदर, खलील अहमद, क्रुणा पंड्या और रवींद्र जडेजा को 1-1 सफलता हाथ लगी।

लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत भी खास नहीं रही। दूसरे ओवर में ही शिखर धवन आउट होकर पवेलियन लौट गए। धवन टीम के खाते में महज 1 रन ही जोड़ सके। इसके बाद रोहित शर्मा 25 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुए। वहीं ऋषभ पंत पहली ही गेंद पर कैच आउट हो गए। 
टीम इंडिया ने अपने 3 विकेट महज 32 रन पर ही गंवा दिए थे।

इसके बाद कप्तान विराट कोहली (19) के साथ मनीष पांडे (19) ने टीम को संभाला। कोहली जब आउट हुए उस वक्त तक भारत जीत के बेहद करीब पहुंच चुका था। यहां से रवींद्र जडेजा (10) ने मोर्चा संभालते हुए टीम को जीत दिलाई। वेस्टइंडीज की ओर से शेल्डन कॉट्रेल, सुनील नरेन और कीमो पॉल ने 2-2 शिकार किए।

प्लेइंग इलेवन:

भारत: शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, वॉशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, खलील अहमद।

वेस्टइंडीज: जॉन कैंपबेल, एविन लुईस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, किरोन पोलार्ड, रोवमैन पॉवेल, कार्लोस ब्रैथवेट (कप्तान), सुनील नारायण, कीमो पॉल, शेल्डन कॉट्रेल, ओशोन थॉमस।

03 Aug, 19 : 11:11 PM

भारत ने जीता मैच

17.2 ओवर में वॉशिंगटन सुंदर ने छक्के के साथ भारत को 4 विकेट से जीत दिलाई।

03 Aug, 19 : 10:52 PM

भारत को पांचवां झटका

कॉट्रेल की गेंद पर कोहली अपना कैच पोलार्ड को थमा बैठे। कोहली 29 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हुए। इसी के साथ भारत को पांचवां झटका लगा। IND 69/5 (13.5)

03 Aug, 19 : 10:42 PM

मनीष पांडे बोल्ड

मनीष पांडे 14 गेंदों में 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे। भारत को इसी के साथ चौथा झटका लगा। छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए क्रुणाल पंड्या आ चुके हैं। IND 65/4 (11.5)

03 Aug, 19 : 10:37 PM

9 ओवर बाकी

भारत को जीत के लिए 9 ओवरों में महज 36 रन की दरकार है। मनीष पांडे और विराट कोहली दोनों 16-16 रन बनाकर खेल रहे हैं। टीम इंडिया जीत की ओर। IND 60/3 (11.0)

03 Aug, 19 : 10:22 PM

वेस्टइंडीज को तीसरी सफलता

सुनील नरेन ने अपने दूसरे ओवर की लगातार दो गेंदों पर रोहित शर्मा और ऋषभ पंत को चलता किया। भारत यहां से परेशानी में आ चुका है। हालांकि टीम इंडिया के पास ज्यादा बड़ा टारगेट नहीं है। IND 33/3 (7.0)

03 Aug, 19 : 10:10 PM

भारत की धीमी बल्लेबाजी

भारत ने पहले 5 ओवर में 1 विकेट खोकर 20 रन बना लिए हैं। फिलहाल विराट कोहली 3, जबकि रोहित शर्मा 14 रन बनाकर खेल रहे हैं।

03 Aug, 19 : 09:57 PM

भारत को पहला झटका

मैच के दूसरे ओवर में भारत को झटका लगा। धवन को कॉट्रेल ने पगबाधा आउट किया। टीम इंडिया 1 विकेट खोकर महज 4 रन ही बना सकी है।

03 Aug, 19 : 09:50 PM

टारगेट का पीछा करने उतरा भारत

भारत की ओर से टारगेट का पीछा करने सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और रोहित शर्मा मैदान पर आ चुके हैं। ओशोन थॉमस ने वेस्टइंडीज की ओर से पहले ओवर में सिर्फ दो सिंगल दिए। IND 2/0 (1.0)

03 Aug, 19 : 09:49 PM

डेब्यू मैच में नवदीप सैनी का तहलका, इस मामले में बने दूसरे भारतीय गेंदबाज

वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 अगस्त को फ्लोरिडा में अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर के डेब्यू मैच की चौथी और पांचवीं गेंद पर नवदीप सैनी ने लगातार दो विकेट झटके। सैनी टी20 में प्रज्ञान ओझा के बाद भारत की ओर से डेब्यू मैच के पहले ओवर में दो विकेट चटकाने वाले दूसरे गेंदबाज रहे। पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें...

03 Aug, 19 : 09:48 PM

वेस्टइंडीज ने बनाए 95 रन

वेस्टइंडीज की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 95 रन बनाए।

03 Aug, 19 : 09:21 PM

18 ओवर पूरे

वेस्टइंडीज की पारी के 18 ओवर पूरे हो चुके हैं। नवदीप सैनी ने अपने तीसरे ओवर में 10 रन दिए। वेस्टइंडीज- 88/7

03 Aug, 19 : 09:04 PM

ब्रैथवेट लौटे पवेलियन

कार्लोस ब्रैथवेट को क्रुणाल पंड्या ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया। कप्तान ब्रैथवेट 24 गेंदों में महज 9 रन बनाकर आउट हुए। वेस्टइंडीज को छठा झटका। WI 67/6 (14.2)

03 Aug, 19 : 08:48 PM

10 ओवर समाप्त

वेस्टइंडीज की पारी के 10 ओवर समाप्त हो चुके हैं। टीम इस वक्त महज 45 रन ही बना सकी है। पोलार्ड 10, जबकि ब्रैथवेट 4 रन बनाकर खेल रहे हैं। वेस्टइंडीज का रनरेट इस वक्त 4.5 का है।

03 Aug, 19 : 08:46 PM

वेस्टइंडीज की सलामी जोड़ी ने दोहराया शर्मनाक इतिहास

भारत के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के ओपनर जॉन कैंपबेल और एविन लुईस जीरो के स्कोर पर आउट हुए। टी20 इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ, जब वेस्टइंडीज की सलामी जोड़ी बगैर खाता खोले पवेलियन लौटी हो। पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें...

03 Aug, 19 : 08:32 PM

वेस्टइंडीज की आधी टीम लौटी पवेलियन

महज 33 रन के स्कोर पर वेस्टइंडीज की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। भारत की पकड़ में मैच साफ तौर पर नजर आ रहा है। खलील अहमद को पहली सफलता हाथ लग चुकी है। WI 33/5 (6.0)

03 Aug, 19 : 08:23 PM

सैनी ने झटके लगातार 2 विकेट

अपने डेब्यू मैच की चौथी ही गेंद पर नवदीप सैनी ने निकोलस पूरन (20) को आउट किया। इसी के साथ वेस्टइंडीज को तीसरा झटका लगा। अगली बॉल पर हेटमायर बोल्ड। सैनी को लगातार दो गेंदों पर सफलता। भारत ने मैच में मजबूत पकड़ बना ली है। WI 28/4 (5)

03 Aug, 19 : 08:18 PM

परेशानी में वेस्टइंडीज

वेस्टइंइीज की टीम ने 4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 22 रन बना लिए हैं। किरोन पोलार्ड 2, जबकि निकोलस पूरन 14 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत ने मैच में पकड़ बना रखी है। WI 22/2 (4.0)

03 Aug, 19 : 08:10 PM

भारत को दूसरी सफलता

दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर लुईस बोल्ड। भुवनेश्वर कुमार को आज की पहली सफलता। दोनों ही सलामी बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए। वेस्टइंडीज की हालत बेहद खराब हो चुकी है। WI 8/2 (2.0)

03 Aug, 19 : 08:05 PM

दूसरी ही गेंद पर भारत को सफलता

मुकाबला शुरू हो चुका है। वॉशिंगटन सुंदर को गेंद सौंपी गई है। जॉन कैंपबॉल दूसरी ही गेंद पर क्रुणाल पंड्या के हाथों कैच आउट। उनके स्थान पर बल्लेबाजी के लिए निकोलस पूरन आ चुके हैं। तीसरी गेंद पर पूरन ने सिंगल के साथ टीम का खाता खोला। WI 6/1 (1.0)

03 Aug, 19 : 07:58 PM

प्लेइंग इलेवन:

भारत: शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, वॉशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, खलील अहमद।

वेस्टइंडीज: जॉन कैंपबेल, एविन लुईस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, किरोन पोलार्ड, रोवमैन पॉवेल, कार्लोस ब्रैथवेट (कप्तान), सुनील नारायण, कीमो पॉल, शेल्डन कॉट्रेल, ओशोन थॉमस।

03 Aug, 19 : 07:40 PM

प्लेइंग इलेवन:

भारत: शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, वॉशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, खलील अहमद।

वेस्टइंडीज: जॉन कैंपबेल, एविन लुईस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, किरोन पोलार्ड, रोवमैन पॉवेल, कार्लोस ब्रैथवेट (कप्तान), सुनील नारायण, कीमो पॉल, शेल्डन कॉट्रेल, ओशोन थॉमस।

03 Aug, 19 : 07:32 PM

भारत ने जीता टॉस

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।

03 Aug, 19 : 07:26 PM

विकेट पर घास बिल्कुल नहीं

पिच काफी भूरी है और नमी नजर आ रही है। विकेट पर घास बिल्कुल नहीं है। यहां 2018 से औसत स्कोर 180 है। पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 में से 6 बार टीमें जीती हैं। सीमर्स की गेंदें थोड़ी रुक कर आ सकती है।

03 Aug, 19 : 07:22 PM

बारिश डाल सकती है खलल

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, शनिवार को ये मैच बादलों के बीच शुरू होगा और मैच शुरू (सुबह 10.30 बजे स्थानीय समयानुसार) होने से आधे घंटे पहले बारिश की भी संभावना है। साथ ही मौसम विभाग ने दोपहर में 1 बजे से 3 बजे के बीच भी बारिश की संभावना जताई है।

03 Aug, 19 : 07:17 PM

युवा खिलाड़ियों को दिया जाएगा मौका

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। भारतीय टीम प्रबंधन ने अगले साल होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर किया है और इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि इस सीरीज में ज्यादा से ज्यादा मौका दिया जाएगा। 

03 Aug, 19 : 07:07 PM

आंद्रे रसेल के बदले इन्हें मिला मौका

वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले दो मैचों के लिए चोटिल आंद्रे रसेल की जगह जेसन मोहम्मद को चुना गया है। 32 साल के मोहम्मद वेस्टइंडीज के लिए दोनों सीमित ओवरों के प्रारूपों में कप्तानी कर चुके हैं। उन्होंने एक साल के बाद पहली बार अंतर्राष्ट्रीय टीम में वापसी की है।

03 Aug, 19 : 06:59 PM

वेस्टइंडीज की टीम

वेस्टइंडीज की टीम में कार्लोस ब्रेथवेट (कप्तान) के अलावा सुनील नरेन, जेसन मोहम्मद, कीमो पॉल, खेरी पिएरे, कीरोन पोलार्ड, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमन पॉवेल, ओशेन थॉमस, एंथनी ब्रैम्बल (विकेटकीपर), जॉन कैम्पबेल, शेल्डन कॉटरेल, शेमरॉन हेटमायर और  एविन लुइस शामिल हैं।

03 Aug, 19 : 06:48 PM

भारतीय टीम

भारतीय टीम में कप्तान विराट कोहली के अलावा रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत, क्रुणाल पंड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, दीपक चाहर और नवदीप सैनी शामिल हैं।

Open in app