13वीं बार 'गोल्डन डक' हुए विराट कोहली, जानें किस टीम के खिलाफ और कब पहली गेंद पर हुए आउट

क्रिकेट में अगर बैट्समैन पहली ही गेंद पर आउट हो जाता है तो उसे गोल्डन डक कहते हैं।

By सुमित राय | Updated: December 18, 2019 17:55 IST2019-12-18T17:34:30+5:302019-12-18T17:55:29+5:30

India vs West Indies: 13th Golden Duck for Virat Kohli career | 13वीं बार 'गोल्डन डक' हुए विराट कोहली, जानें किस टीम के खिलाफ और कब पहली गेंद पर हुए आउट

विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में पहली गेंद पर आउट हो गए।

Highlightsविराट कोहली अपने 400वें इंटरनेशनल मैच में गोल्डन डक हो गए।विराट कोहली के 11 साल के करियर का यह 13वां गोल्डन डक है।

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ विशाखापत्तनम के वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। कोहली अपने पहली ही गेंद पर गोल्डन डक हो गए। यह कोहली के करियर का 400वां इंटरनेशनल मैच है।

विराट कोहली के 11 साल के क्रिकेट करियर में यह 13वां मौका था जब वह गोल्डन डक पर आउट हुए। कीरोन पोलार्ड ने कोहली को शॉर्ट लेंथ की स्लो बॉल फेंकी, जिसे उन्होंने पुल किया, लेकिन वह ज्यादा दूर नहीं गई और मिड विकेट पर रोस्टन चेज ने कैच कर लिया।

बता दें कि इस ग्राउंड पर विराट कोहली जब आखिरी बार खेलने उतरे थे तब नाबाद 157 रनों की पारी खेली थी। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए उस मैच में कोहली की धमाकेदार पारी की बदौलत भारत ने 321 रनों का स्कोर बनाया था, लेकिन मैच टाई पर खत्म हुआ था।

दो साल में विराट कोहली का यह पहला डक है, जब 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में जीरो पर आउट हुए थे। विराट कोहली के करियर का पहला डक 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ आया था।

विराट कोहली के 'डक'

टीम के खिलाफसालग्राउंड
जिम्बाब्वे2010बुलावायो
श्रीलंका2010दांबुला
न्यूजीलैंड2010बेंगलुरु
वेस्टइंडीज2011नॉर्थ साउंड
इंग्लैंड2011कोलकाता
पाकिस्तान2012चेन्नई
इंग्लैंड2013धर्मशाला
ऑस्ट्रेलिया2013बेंगलुरु
साउथ अफ्रीका2013डरबन
इंग्लैंड2014कार्डिफ
श्रीलंका2017ओवल
ऑस्ट्रेलिया2017चेन्नई
वेस्टइंडीज2019विशाखापट्टनम

क्या होता है गोल्डन डक

क्रिकेट में जब भी कोई बैट्समैन जीरो पर आउट होता है तो उसे डक कहते हैं। इसके अलावा अगर बैट्समैन पहली गेंद पर आउट होता है तो उसे गोल्डन डक कहते हैं। वहीं जब कोई बल्लेबा बिना कोई गेंद खेले ही आउट हो जाए तो उसे डायमंड डक कहा जाता है।

Open in app