India vs West Indies: टीम इंडिया कल 1000वां वनडे खेलने उतरेगी, अहमदाबाद में ऐतिहासिक मैच, उच्चतम स्कोर 418, न्यूनतम 54, जानें सफर के खास आंकड़े

India vs West Indies: मोटेरा स्टेडियम - पुराने स्टेडियम को नया रूप देने के बाद इसे ‘नरेंद्र मोदी’ स्टेडियम का नाम दे दिया गया है जिस पर भारतीय क्रिकेट के कुछ शानदार रिकॉर्ड बने हैं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 5, 2022 14:22 IST2022-02-05T14:18:38+5:302022-02-05T14:22:32+5:30

India vs West Indies 1000th odi match milestone sachin tendulkar Historic match February 6 in Ahmedabad special figures journey | India vs West Indies: टीम इंडिया कल 1000वां वनडे खेलने उतरेगी, अहमदाबाद में ऐतिहासिक मैच, उच्चतम स्कोर 418, न्यूनतम 54, जानें सफर के खास आंकड़े

रोहित शर्मा 264 बनाम श्रीलंका 13 नवंबर, 2014 को कोलकाता में ।

Highlightsभारत ने अब तक 999 एकदिवसीय मैच खेले हैं और 518 जीत दर्ज की हैं।वेस्टइंडीज के खिलाफ इंदौर में 50 ओवरों में पांच विकेट पर 418 रन।19 मार्च, 2007 को पोर्ट ऑफ स्पेन में बरमूडा के खिलाफ 257 रन।

India vs West Indies: भारतीय टीम कल वेस्टइंडीज के खिलाफ इतिहास रचने उतरेगी। टीम 1000वां वनडे मैच खेल इतिहास रच देगी। दुनिया की पहली टीम है। दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया है, जिसने 958 माच खेले हैं। पाकिस्तान तीसरे स्थान पर, जिसने 936 मैच खेले हैं।

मेजबान भारत अपना 1000वां वनडे मैच रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में यहां के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलेगा। भारत ने अब तक 999 एकदिवसीय मैच खेले हैं और 518 जीत दर्ज की हैं। उसे 431 हार का सामना करना पड़ा है। इसमें से नौ मैच टाई पर समाप्त हुए हैं जबकि 41 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला।

भारतीय टीम के एकदिवसीय सफर के कुछ आंकड़े और तथ्य:

*उच्चतम स्कोर - आठ दिसंबर 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ इंदौर में 50 ओवरों में पांच विकेट पर 418 रन।

 *सबसे कम स्कोर - 29 अक्टूबर 2000 को श्रीलंका के खिलाफ शारजाह में 26.3 ओवरों में 54 रन पर ऑल आउट।

*सबसे बड़ी जीत - 19 मार्च, 2007 को पोर्ट ऑफ स्पेन में बरमूडा के खिलाफ 257 रन।

व्यक्तिगत उपलब्धियां

* सर्वाधिक मैच - सचिन तेंदुलकर - 463 ।

* सर्वाधिक रन - सचिन तेंदुलकर - 18,426 रन।

  * उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर - रोहित शर्मा 264 बनाम श्रीलंका 13 नवंबर, 2014 को कोलकाता में ।

* सर्वाधिक शतक - सचिन तेंदुलकर - 49 ।

  * सर्वाधिक अर्धशतक - सचिन तेंदुलकर - 96  ।

* सर्वाधिक शून्य का स्कोर - सचिन तेंदुलकर - 20   ।

* एक श्रृंखला में सर्वाधिक रन - सचिन तेंदुलकर - 673 - 2003 विश्व कप,  दक्षिण अफ्रीका ।

  * सर्वोच्च स्ट्राइक रेट - जहीर खान - 290.0 बनाम जिम्बाब्वे , आठ दिसंबर 2000 को जोधपुर में ।

* सर्वाधिक विकेट - अनिल कुंबले - 334 विकेट ।

* सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े - स्टुअर्ट बिन्नी - चार रन देकर छह विकेट, बांग्लादेश के खिलाफ 17 जून 2014 को मीरपुर में ।

*श्रृंखला में सर्वाधिक विकेट: जहीर खान - 21 विकेट - विश्व कप 2011, भारत में ।

*एक मैच में सर्वाधिक रन लुटाने का रिकॉर्ड: भुवनेश्वर कुमार 106 रन देकर एक विकेट, बनाम दक्षिण अफ्रीका, 25 अक्टूबर 2015 को मुंबई में ।

  * विकेटकीपर का सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड: महेन्द्र सिंह धोनी - 438 (318 कैच, 120 स्टंपिंग) ।

* एक मैच में विकेटकीपर के द्वारा सर्वाधिक विकेट में योगदान: महेन्द्र सिंह धोनी - छह (पांच कैच, एक स्टंप) बनाम इंग्लैंड दो सितंबर, 2007 को लीड्स में ।

* सीरीज में विकेटकीपर के द्वारा सर्वाधिक विकेट में योगदान: महेन्द्र सिंह धोनी - 21 (19 कैच, 2 स्टंपिंग) - 2007/08 में ऑस्ट्रेलिया में कॉमनवेल्थ बैंक त्रिकोणीय श्रृंखला (ऑस्ट्रेलिया, भारत, श्रीलंका में ऑस्ट्रेलिया)।

* सर्वाधिक कैच - मोहम्मद अजहरुद्दीन - 156 कैच ।

* एक श्रृंखला में सर्वाधिक कैच - वीवीएस लक्ष्मण - 12 - वीबी श्रृंखला 2003-04) (ऑस्ट्रेलिया, भारत, जिम्बाब्वे) ।

हर विकेट की सर्वाधिक रन की साझेदारी:

 * पहला विकेट - 258 - सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली बनाम केन्या में 24 अक्टूबर, 2001 को पार्ल (दक्षिण अफ्रीका) में ।

* दूसरा विकेट - 331 - सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ - बनाम न्यूजीलैंड, आठ नवंबर को हैदराबाद (डेक्कन) में ।

* तीसरा विकेट - 237 (अटूट) - राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर - बनाम केन्या, 23 मई 1999 को ब्रिस्टल में।

* चौथा विकेट - 275 (अटूट) मोहम्मद अजहरुद्दीन और अजय जडेजा बनाम जिम्बाब्वे, नौ अप्रैल, 1998 को कटक में  ।

* पांचवां विकेट-223-  मोहम्मद अजहरुद्दीन और अजय जडेजा बनाम श्रीलंका 17 अगस्त, 1997 को कोलंबो (आरपीएस) में ।

* छठा विकेट - 160 - अंबाती रायुडू और स्टुअर्ट बिन्नी बनाम जिम्बाब्वे 10 जुलाई, 2015 को हरारे में।

* सातवां विकेट  - 125 (अटूट) - महेंद्र सिंह धोनी और रविचंद्रन अश्विन बनाम पाकिस्तान 30 दिसंबर, 2012 को चेन्नई में ।

* आठवां विकेट- 100 (अटूट) - महेंद्र सिंह धोनी और भुवनेश्वर कुमार बनाम श्रीलंका 24 अगस्त 2017 को पल्लेकेले में ।

* नौवां विकेट- 126 (अटूट) - कपिल देव और सैयद किरमानी बनाम जिम्बाब्वे बनाम 18 जून 1983 को टनब्रिज वेल्स में ।

* 10वां विकेट- 64 - हरभजन सिंह और लक्ष्मीपति बालाजी बनाम इंग्लैंड तीन सितंबर को ओवल में।

* कप्तान के तौर पर सर्वाधिक मैच- महेन्द्र सिंह धोनी -200 मैच (110 में जीत, 75 में हार, पांच टाई, 11 के नतीजे नहीं निकले)

कप्तानों की सूची (50 से अधिक मैचों में टीम का नेतृत्व करने वाले)

* कपिल देव (1982 से 1987): 74 मैच (39 जीत, 33 हार, दो का नतीजा नहीं) *

मोहम्मद अजहरुद्दीन (1990 से 1999) : 174 मैच (90 जीत, 76 हार, दो टाई और छह का नतीजा नहीं निकला) *

सचिन तेंदुलकर (1996-2000): 73 मैच - 23 जीते, 43 हारे, एक टाई, छह का नतीजा नहीं। *

सौरव गांगुली (1999-2005): 146 मैच – 76 जीत, 65 हार, पांच का नतीजा नहीं । *

राहुल द्रविड़ (2000-2007):  79 मैच – 42 जीत, 33 हार, चार का नतीजा नहीं। *

महेन्द्र सिंह धोनी (2007-2018): 200 मैच- 110 जीत, 74 हार, पांच टाई, 11 का नतीजा नहीं। *

विराट कोहली (2013-2021) 95 मैच – 65 जीत, 27 हार, एक टाई, दो नतीजा नहीं।

इसमें से कुछ इस प्रकार हैं :

- महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने 1987 में अपने 10,000 टेस्ट रन पूरे किये।

- पूर्व कप्तान कपिल देव 1994 में टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने।

-महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने 1999 में अपना एकमात्र दोहरा शतक जमाया।

- शीर्ष भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपना 400वां टेस्ट विकेट झटका।

- भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा।

- कपिल देव ने 1983 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 83 रन देकर नौ विकेट झटके।

- सचिन तेंदुलकर ने अपना 18,000वां रन (आस्ट्रेलिया के खिलाफ 2011 विश्व कप में) पूरा किया।

- वीवीएस लक्ष्मण ने 1996 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट पदार्पण किया।

(इनपुट एजेंसी)

Open in app