CWC: विराट कोहली ने वर्ल्ड कप में हासिल की एक और बड़ी उपलब्धि, सौरव गांगुली को छोड़ा पीछे

श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया और सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया।

By सुमित राय | Published: July 07, 2019 12:16 AM

Open in App
ठळक मुद्देभारत ने वर्ल्ड कप 2019 के अपने आखिरी लीग मुकाबले में श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया।कोहली श्रीलंका के खिलाफ इस मैच सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुल की सूची में शामिल हो गए।कोहली ने इस मैच में 12 रन बनाने के साथ ही सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया।

भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के अपने आखिरी लीग मुकाबले में श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया और सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया।

कोहली ने इस मैच में छठा रन बनाने के साथ ही आईसीसी वर्ल्ड कप में 1000 रन पूरे कर लिए और ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए। कोहली ने 25वीं पारी में 1000 रनों का आंकड़ा पार किया। कोहली से पहले भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली वर्ल्ड कप में 1000 रन बना चुके हैं।

कोहली ने इस मैच में 41 गेंदों में तीन चौके की मदद से 34 रनों की पारी खेली और अब आईसीसी वर्ल्ड कप में उनके नाम 1029 रन हो गए हैं। कोहली ने इसी के साथ टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने वर्ल्ड कप में 1006 रन बनाए थे।

विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय

सचिन तेंदुलकर : 44 पारियों में 2278विराट कोहली : 25 पारियों में 1029सौरव गांगुली : 21 पारियों में 1006रोहित शर्मा : 16 पारियों में 977राहुल द्रविड़ : 21 पारियों में 860

इस मैच में रोहित शर्मा (103) और केएल राहुल (111) के सैकड़ों की मदद से भारत ने अपने आखिरी ग्रुप मैच में श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया। सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकी श्रीलंका ने एंजेलो मैथ्यूज के शतक की मदद से सात विकेट पर 264 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने 43.3 ओवर में तीन विकेट खोकर 265 रन बनाए और मैच अपने नाम कर लिया।

टॅग्स :विराट कोहलीक्रिकेट रिकॉर्डसचिन तेंदुलकरसौरव गांगुलीआईसीसी वर्ल्ड कपभारत vs श्रीलंकाभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या