अगर देखना चाहते हैं भारत-श्रीलंका टी20 मैच, तो सिर्फ 500 रुपये में मिल रहा गोल्डन चांस

इस स्टेडियम की क्षमता करीब 27,000 दर्शकों की है। अधिकारी ने बताया कि टिकटों की ऑनलाइन बिक्री कल बुधवार सुबह छह बजे से शुरू होगी।

By भाषा | Updated: December 24, 2019 18:13 IST2019-12-24T18:13:43+5:302019-12-24T18:13:43+5:30

india vs sri lanka t20i tickets online booking for indore guwahati pune | अगर देखना चाहते हैं भारत-श्रीलंका टी20 मैच, तो सिर्फ 500 रुपये में मिल रहा गोल्डन चांस

अगर देखना चाहते हैं भारत-श्रीलंका टी20 मैच, तो सिर्फ 500 रुपये में मिल रहा गोल्डन चांस

मध्यप्रदेश क्रिकेट संगठन (एमपीसीए) ने भारत और श्रीलंका के बीच आगामी सात जनवरी को खेले जाने वाले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के टिकटों की दरें घोषित कर दी हैं। दोनों देशों की टी-20 सीरीज के इस दूसरे मैच के सबसे सस्ते टिकट के लिये दर्शकों को 500 रुपये खर्च करने होंगे।

एमपीसीए के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि होलकर स्टेडियम में आयोजित इस टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले का गवाह बनने की इच्छा रखने वाले दर्शकों को सामान्य श्रेणियों की अलग-अलग दीर्घाओं के हरेक टिकट के लिये 500 से 4,920 रुपये तक चुकाने होंगे।

इस स्टेडियम की क्षमता करीब 27,000 दर्शकों की है। अधिकारी ने बताया कि टिकटों की ऑनलाइन बिक्री कल बुधवार सुबह छह बजे से शुरू होगी। भारतीय टीम अपनी सरजमीं पर श्रीलंका के खिलाफ आगामी पांच जनवरी से तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेगी। ये मैच क्रमश: गुवाहाटी, इंदौर और पुणे में खेले जाने हैं।

Open in app