Ind vs SL: शिखर धवन ने जड़ा टी20 करियर का 10वां अर्धशतक, 14 महीनों बाद जड़ा पचासा

टी20 क्रिकेट में शिखर धवन के बल्ले से 14 महीने बाद अर्धशतक निकला है।

By सुमित राय | Updated: January 10, 2020 20:36 IST

Open in App
ठळक मुद्देश्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 में शिखर धवन ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की।धवन ने श्रीलंका के खिलाफ 34 गेंदों मे अर्धशतक पूरा किया।धवन 36 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 52 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

श्रीलंका के खिलाफ पुणे के  महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टी20 मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की और अर्धशतक लगाकर आउट हुए।

चोट के बाद वापसी के बाद शिखर धवन खराब फॉर्म से गुजर रहे थे और टी20 क्रिकेट में उनके बल्ले से 14 महीने बाद अर्धशतक निकला है। धवन ने श्रीलंका के खिलाफ 34 गेंदों में टी20 करियर का 10वां अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद वह 36 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 52 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

धवन ने इससे पहले 21 नवंबर 2018 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में अर्धशतक लगाया था और 76 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद धवन के बल्ले 14 मैचों में अर्धशतक नहीं लगा पाए थे। धवन के बल्ले से इस दौरान 41, 29, 30, 5, 14, 1, 23, 3, 40, 36, 40, 36, 41, 31, 19 और 32 रन निकले थे।

टॅग्स :शिखर धवनभारत vs श्रीलंकाभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या