श्रीलंका के खिलाफ पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टी20 मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की और अर्धशतक लगाकर आउट हुए।
चोट के बाद वापसी के बाद शिखर धवन खराब फॉर्म से गुजर रहे थे और टी20 क्रिकेट में उनके बल्ले से 14 महीने बाद अर्धशतक निकला है। धवन ने श्रीलंका के खिलाफ 34 गेंदों में टी20 करियर का 10वां अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद वह 36 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 52 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
धवन ने इससे पहले 21 नवंबर 2018 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में अर्धशतक लगाया था और 76 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद धवन के बल्ले 14 मैचों में अर्धशतक नहीं लगा पाए थे। धवन के बल्ले से इस दौरान 41, 29, 30, 5, 14, 1, 23, 3, 40, 36, 40, 36, 41, 31, 19 और 32 रन निकले थे।