IND vs SL: शार्दुल ठाकुर ने 8 गेंदों में 22 रन ठोकते हुए चौंकाया, तेज गेंदबाज ने खोला शानदार बैटिंग का राज

Shardul Thakur: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने श्रीलंका के खिलाफ पुणे में खेले गए तीसरे टी20 में अपनी दमदार बैटिंग से किया हैरान

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 11, 2020 11:02 IST2020-01-11T11:02:14+5:302020-01-11T11:02:14+5:30

India vs Sri Lanka: Shardul Thakur shines in batting and Bowling, reveals how he became confident of his batting abilities | IND vs SL: शार्दुल ठाकुर ने 8 गेंदों में 22 रन ठोकते हुए चौंकाया, तेज गेंदबाज ने खोला शानदार बैटिंग का राज

शार्दुल ठाकुर ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 में 8 गेंदों में 22 रन ठोक दिए

Highlightsशार्दुल ठाकुर ने तीसरे टी20 में 8 गेंदों में 22 रन की जोरदार पारी खेलीठाकुर

मैन ऑफ मैच शार्दुल ठाकुर के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन की मदद से भारत ने श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार को पुणे में खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 मैच में 78 रन से जोरदार जीत हासिल करते हुए सीरीज जीत ली। 

ठाकुर ने पहले बैटिंग में हाथ दिखाते हुए आठवें नंबर पर बैटिंग के लिए उतरते हुए 8 गेंदों में 2 छक्कों और एक चौके की मदद से 22 रन की तूफानी पारी खेली और फिर गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए आविष्का फर्नांडो और दासुन शनाका के विकेटों समेत दो विकेट भी झटक लिए। 

भारत ने इस मैच में पहले खेलते हुए राहुल और धवन के अर्धशतकों और निचले क्रम में ठाकुर की आतिशी पारी की मदद से 20 ओवर में 201/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया, और फिर नवदीप सैनी के 3 और ठाकुर और सुंदर के 2-2 विकेटों की मदद से श्रीलंका को 15.5 ओवरों में 123 रन पर समेटते हुए बड़ी जीत हासिल की।

अपनी बैटिंग को लेकर क्या बोले शार्दुल ठाकुर

अपने इस शानदार प्रदर्शन के बाद ठाकुर ने कहा, 'मेरा मानना है कि मुझमें बैटिंग की प्रतिभा है और मैं इसके लिए कड़ी मेहनत की है। अगर मैं नंबर 8 पर योगदान दे सकता हूं तो ये टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा।'

ठाकुर ने इसका श्रेय कप्तान और मैनेजमेंट को दिया और कहा, 'मुझे अपनेपन का अहसास होता है और मैं अलग-थलग महसूस नहीं करता हूं, इसका श्रेय कप्तान और मैनेजमेंट पर जाता है। मैं जब बाहर बैठकर अपनी बैटिंग का इंतजार करता हूं तो मैं खुद को इसके लिए तैयार करता हूं और इससे जब बैटिंग के लिए आता हूं तो मेरे ऊपर से दबाव हट जाता है।'

अपनी गेंदबाजी के बारे में शार्दुल ने कहा, 'जहां तक मेरे ऐक्शन का सवाल है तो मैं आउटस्विंगर गेंदें फेंक सकता हूं, ऐसे में फोकस गेंद को जल्दी स्विंग कराने पर था।' मैंने 2016 में टीम में आने के बाद से ही टीम के साथ काफी समय बिताया है।' 

Open in app