IND vs SL: टी20 सीरीज के बीच श्रीलंकाई खेमे की बड़ी खबर, बर्खास्त कोच ने मांगे 50 लाख डॉलर

थुरूसिंघा ने अपने अनुबंध के बचे 18 महीनों के लिये पूरे वेतन की मांग की जो 10 लाख डॉलर से ऊपर है।

By भाषा | Published: January 5, 2020 04:56 PM2020-01-05T16:56:52+5:302020-01-05T16:56:52+5:30

India vs Sri Lanka: Sacked Coach Hathurusingha Demands USD 5 Million Compensation From Sri Lanka Cricket | IND vs SL: टी20 सीरीज के बीच श्रीलंकाई खेमे की बड़ी खबर, बर्खास्त कोच ने मांगे 50 लाख डॉलर

IND vs SL: टी20 सीरीज के बीच श्रीलंकाई खेमे की बड़ी खबर, बर्खास्त कोच ने मांगे 50 लाख डॉलर

googleNewsNext

बर्खास्त कोच चंडिका हथुरूसिंघा ने अपना अनुबंध पहले समाप्त करने के लिये श्रीलंका क्रिकेट से 50 लाख डॉलर के मुआवजे की मांग की है। बोर्ड के एक अधिकारी ने रविवार को इसकी जानकारी दी। पूर्व श्रीलंकाई टेस्ट स्टार और कोच ने यह दावा तब किया जब दोनों पक्ष पिछली गर्मियों में उनके बर्खास्तगी पर सहमति बनाने में असफल रहे। बोर्ड के सचिव मोहन डि सिल्वा ने एएफपी से कहा, ‘‘उन्होंने 50 लाख डालर की मांग करते हुए एक पत्र भेजा है।’’

इसकी विस्तृत जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है लेकिन संडे आईलैंड अखबार ने कहा कि हथुरूसिंघा ने अपने अनुबंध के बचे 18 महीनों के लिये पूरे वेतन की मांग की जो 10 लाख डॉलर से ऊपर है।

उन्होंने यह भी दावा किया कि अंतरराष्ट्रीय कोच के तौर पर उनकी साख को नुकसान पहुंचा है जिसके लिये उन्होंने हर्जाने की मांग की है। उनका दावा है कि यह सब मिलाकर 50 लाख डालर के करीब है।

Open in app