IND vs SL: जसप्रीत बुमराह नया इतिहास रचने से एक विकेट दूर, चहल के साथ लगी है इस मामले में रोचक रेस

Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 के दौरान होगा नया इतिहास रचने का मौका

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 10, 2020 9:40 AM

Open in App
ठळक मुद्देजसप्रीत बुमराह के पास होगा तीसरे टी20 में नया इतिहास रचने का मौकाबुमराह, चहल और अश्विन के नाम दर्ज हैं 52 टी20 इंटरनेशनल विकेट

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बेहतरीन उपलब्धि हासिल करने से महज एक विकेट दूर हैं। अगर बुमराह श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार को पुणे में खेले जाने वाले तीसरे टी20 मैच में एक विकेट और ले लेते हैं तो वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। 

अभी बुमराह के नाम इस फॉर्मेट में 52 विकेट दर्ज हैं और वह रविचंद्रन अश्विन (52) और युजवेंद्र चहल (52) के साथ बराबरी पर हैं। बुमराह ने जहां 44 मैचों में 52 विकेट लिए हैं, तो वहीं अश्विन ने इसके लिए 46 और चहल ने 36 मैच खेले हैं। बुमराह ने इंदौर में खेले गए दूसरे टी20 मैच में एक विकेट लिया था। 

भारत के लिए सर्वाधिक टी20 इंटरनेशनल विकेट 

जसप्रीत बुमराह-52 विकेट (44 मैच)युजवेंद्र चहल-52 विकेट (36 मैच)रविचंद्रन अश्विन-52 विकेट (46 मैच)भुवनेश्वर कुमार-41 विकेट (43 मैच)कुलदीप यादव-39 विकेट (21 मैच)

इंदौर टी20 में लय में नहीं दिखे थे बुमराह

बुमराह ने इंदौर में खेले गए दूसरे टी20 से चोट की वजह से लगभग चार महीने बाद वापसी की थी। भारत ने वह मैच 7 विकेट से आसानी से जीत लिया था। 

पीठ की चोट की वजह से लंबे समय बाद वापसी करने वाले बुमराह ने श्रीलंका के खिलाफ इंदौर टी20 में पहली गेंद वाइड फेंकी और दूसरी गेंद पर उनके खिलाफ चौका लगा और उन्होंने इस ओवर में सात रन खर्च किए।

इसके बाद उनके अगले ओवर में भी दानुष्का गुणाथिलाका और आविष्का फर्नांडो ने इस स्टार गेंदबाज के खिलाफ चौके जड़े और ऐसा लगा कि वह लय में नहीं हैं। लेकिन मैच के आखिरी ओवर में उन्होंने अपना कमाल दिखाया और पारी के 17वें ओवर में एक शानदार गेंद पर दासुन शनाका को बोल्ड कर दिया। 

बुमराह के आखिरी ओवर में 12 रन बने और वनिनाडु हसारंगा ने चौकों की तिकड़ी के साथ पारी का समापन किया। बुमराह ने अपने 4 ओवर में 32 रन देकर एक विकेट लिया।

टॅग्स :जसप्रीत बुमराहयुजवेंद्र चहलरविचंद्रन अश्विनभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या