IND vs SL: मैन ऑफ मैच नवदीप सैनी का खुलासा, इस 'अचूक हथियार' से श्रीलंका को मुश्किल में डाला

Navdeep Saini: तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 में टीम इंडिया की शानदार तेज गेंदबाजी के बाद

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 8, 2020 12:52 IST2020-01-08T12:52:05+5:302020-01-08T12:52:05+5:30

India vs Sri Lanka: It is Important To Use Variations, says Navdeep Saini after India victory | IND vs SL: मैन ऑफ मैच नवदीप सैनी का खुलासा, इस 'अचूक हथियार' से श्रीलंका को मुश्किल में डाला

नवदीप सैनी ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 में झटके 2 विकेट

Highlightsनवदीप सैनी ने श्रीलंका के खिलाफ 4 ओवर में 18 रन देकर झटके 2 विकेटसैनी ने कहा कि अब उन्हें गेंदों में विविधता का महत्व समझ आ गया है

श्रीलंका के खिलाफ भारत की 7 विकेट से शानदार जीत में मैन ऑफ मैच रहे युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने कहा है कि वह सफेद और लाल दोनो ही गेंदों की क्रिकेट में आत्मविश्वास हासिल कर रहे हैं। 

सैनी ने मंगलवार को इंदौर में खेले गए दूसरे टी20 मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट झटके और श्रीलंका को 142/9 के स्कोर पर रोकने में अहम योगदान दिया। 

इसके बाद टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को 15 गेंदें बाकी रहते ही 17.3 ओवरों में ही 144/3 का स्कोर बनाते हुए 7 विकेट से आसान जीत दिला दी।    

सैनी ने खोला, अपने अचूक हथियार का राज

भारत की शानदार जीत के बाद मैन ऑफ मैच बने सैनी ने कहा, मैं सफेद और लाल दोनों ही गेंदों से आत्मविश्वास हासिल कर रहा हूं। 

उन्होंने कहा, 'जब मैंने अपना टी20 इंटरनेशल डेब्यू किया था, तो मैं तेज गेंदबाजी ही करना चाहता था, लेकिन अब मैं धीमी गेंदों का महत्व भी जानता हूं।'

सैनी ने कहा, 'मैंने अच्छा अभ्यास किया था और मुझे इसे लेकर आश्वस्त था। आश्वस्त होना जरूरी है और साथ ही विविधता का इस्तेमाल करना भी जरूरी है। मुझे यॉर्कर पर एक विकेट (दानुष्का गुणाथिलाका) लेकर ज्यादा खुशी हुई।' 

श्रीलंका ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 142 रन बनाए। भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने 3 और सैनी और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट झटके। श्रीलंका के लिए कुसल परेरा ने सर्वाधिक 34 रन बनाए। वहीं इसके जवाब में भारत ने जीत का लक्ष्य 15 गेंदें बाकी रहते ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत के लिए केएल राहुल ने 45, श्रेयस अय्यर ने 34, धवन ने 32 और कप्तान कोहली ने 30 रन बनाए।

Open in app