Ind vs SL: कोहली के सामने टी20 का यह बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका, बनाना है सिर्फ 1 रन

श्रीलंका के खिलाफ गुवाहाटी में खेले जाने वाले पहले टी20 मैच में एक रन बनाने के साथ ही भारतीय कप्तान विराट कोहली बड़ी रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।

By सुमित राय | Published: January 04, 2020 10:58 AM

Open in App
ठळक मुद्देश्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में विराट कोहली एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।यह रिकॉर्ड अपने नाम करने के लिए भारतीय कप्तान को सिर्फ एक रन बनाने की जरूरत है।कोहली एक रन बनाने के साथ ही भारतीय ओपनर रोहित शर्मा को पीछे छोड़ देंगे।

भारत और श्रीलंका के बीच 5 जनवरी को गुवाहाटी में खेले जाने वाले पहले टी20 मैच में कप्तान विराट कोहली एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में कोहली एक रन बनाने के साथ ही रोहित शर्मा को पीछे छोड़ देंगे और टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।

रोहित शर्मा और विराट कोहली फिलहाल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में बराबरी पर है। रोहित शर्मा को इस सीरीज से आराम दिया गया है, ऐसे में विराट कोहली के पास उनसे आगे निकलने का अच्छा मौका है।

बराबरी पर हैं विराट कोहली और रोहित शर्मा

विराट कोहली ने अब तक खेले 75 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 2.66 की औसत और 138.07 की स्ट्राइक रेट से 2633 रन बनाए हैं। जबकि रोहित शर्मा ने 104 मैचों में 32.1 की औसत और 138.21 की स्ट्राइक रेट से 2633 रन बनाए हैं।

हालांकि रोहित शर्मा शतक लगाने के मामले में कोहली से बहुत आगे हैं और अब तक चार टी20 मैचों में शतक जड़ चुके हैं, जबकि कोहली के बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है। कोहली ने टी20 में 22 अर्धशतक जमाए हैं, जबकि रोहित अभी 19 अर्धशतक ही लगा पाए हैं।

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

खिलाड़ीमैचरनऔसतस्ट्राइक रेट
विराट कोहली (भारत)75263352.66138.07
रोहित शर्मा (भारत)104263332.10138.21
मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड)83243633.36134.58
शोएब मलिक (पाकिस्तान)111226330.58124.06
ब्रैंडन मैक्कलम (न्यूजीलैंड)71214035.66136.21

शानदार फॉर्म में चल रहे हैं विराट कोहली

विराट कोहली शानदार फॉर्म में हैं और पिछले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ उनके बल्ले से खूब रन निकले थे। कोहली ने पहले मैच में 50 गेंदों में 94 रन ठोके थे, जबकि तीसरे मैच में 29 गेंदों में 70 रन बनाकर टीम इंडिया को आसान जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शिवम दूबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, मनीष पाण्डेय, वाशिंगटन सुंदर और संजू सैमसन।

श्रीलंका : लसिथ मलिंगा (कप्तान), दनुष्का गुणाथिलाका, अविष्का फर्नांडो, एंजलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, कुसल परेरा, निरोशन डिकवेला, धनंजय डिसिल्वा, इसुरु उडाना, भानुका राजपक्षे, ओशदा फर्नांडो, वानिंदु हसरंगा, लहिरु कुमारा, कुसल मेंडिस, लक्षण संदाकन और कासुन राजिथा।

टॅग्स :विराट कोहलीभारत vs श्रीलंकाभारतीय क्रिकेट टीमरोहित शर्मामार्टिन गप्टिलब्रैंडन मैकलमशोएब मलिकटी20

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या