IND vs SL: टीम इंडिया को मिली शानदार जीत, पर इस सवाल पर भड़क गए विराट कोहली, जानिए

Virat Kohli: टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ पुण टी20 में मिली 78 रन से शानदार जीत के बावजूद ओपनिंग के सवाल पर क्यों भड़के कोहली, जानिए

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 11, 2020 12:09 IST2020-01-11T12:09:52+5:302020-01-11T12:09:52+5:30

India vs Sri Lanka: I don't endorse idea of putting people in team against each other: Virat Kohli | IND vs SL: टीम इंडिया को मिली शानदार जीत, पर इस सवाल पर भड़क गए विराट कोहली, जानिए

विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 में जोरदार जीत के बाद इस सवाल पर जताई नाराजगी

Highlightsभारत ने पुणे टी20 में श्रीलंका को 78 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-0 से जीतीपुणे टी20 में दोनों ओपनरों केएल राहुल और शिखर धवन ने जड़े अर्धशतक

टीम इंडिया की श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 में 78 रन से जोरदार जीत के बाद कप्तान विराट कोहली ओपनिंग के सवाल पर भड़क गए। 

इस मैच में दोनों ओपनरों केएल राहुल (54) और शिखर धवन (52) ने शानदार अर्धशतकीय साझेदारियां करते हुए पहले विकेट के लिए 97 रन जोड़े थे, जिसकी मदद से भारत ने 201/6 का स्कोर खड़ा करने के बाद श्रीलंका को 123 रन पर समेटते हुए 78 रन से जोरदार हासिल की थी। 

इस सीरीज से रोहित शर्मा को आराम दिया गया था। अब राहुल और धवन दोनों के ओपनिंग में दमदार प्रदर्शन से चयनकर्ताओं के सामने ये सवाल खड़ा हो गया है कि अब रोहित के साथ इन दोनों में से किसे ओपनिंग का मौका दिया जाए।

रोहित के साथ साथी ओपनर के सवाल पर भड़के विराट कोहली

जब तीसरे टी20 मैच के बाद यही सवाल कप्तान विराट कोहली से पूछा गया तो वह थोड़े नाराज दिखे और उन्होंने कहा, 'तीनों ही ओपनर बहुत ही बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उनके जैसे खिलाड़ियों का टीम में होना अच्छी बात है। इससे आपको विकल्प मिलता है। लेकिन लोगों को खिलाड़ियों को एकदूसरे के खिलाफ खड़ा करने की जरूरत नहीं है।'

कोहली ने कहा, 'ये एक टीम गेम की बात है। मैं टीम में लोगों को एकदूसरे के खिलाफ खड़ा करने के विचार का समर्थन नहीं करता हूं।'

भारतीय टीम से मिले 202 रन के लक्ष्य के जवाब में नवदीप सैनी के 3 और शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर के 2-2 विकेटों की मदद से श्रीलंका की टीम 15.5 ओवरों में 123 रन पर सिमट गई और भारत ने आसानी से मैच 78 रन से जीत लिया।

शार्दुल ठाकुर ने गेंदबाजी से पहले बैटिंग में भी कमाल दिखाया और 8 गेंदों में दो छक्के और एक चौके की मदद से 22 रन ठोक दिए, उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

राहुल द्रविड़ के नाम टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी करने का रिकॉर्ड है। द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर में 88 शतकीय साझेदारियां की। इनमें से सर्वाधिक 20 शतकीय साझेदारियां उन्होंने सचिन तेंदुलकर के साथ मिलकर कीं, जो किसी भी जोड़ी की सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी का रिकॉर्ड है।  

Open in app