भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को पुणे महाराष्ट्र क्रिकेट संघ मैदान पर खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में श्रीलंका को 78 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप हासिल कर ली। भारत ने दूसरा मैच सात विकेट से जीता था, जबकि पहला मैच बारिश के कारण रद्द रहा था।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने छह विकेट पर 201 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर श्रीलंका को 15.5 ओवरों में 123 रन पर ढेर कर दिया। भारत की श्रीलंका के खिलाफ 19 टी-20 मैचों में यह 13वीं जीत है।
T20I में अब तक सबसे सफल-
62.79 - भारत (1.84)
61.07 - पाकिस्तान (1.60)
60.00 - साउथ अफ्रीका (1.53)
53.28 - ऑस्ट्रेलिया (1.20)
50.88 - इंग्लैंड (1.12)
50.00 - ऑस्ट्रेलिया (1.05)
47.62 - श्रीलंका (0.94)
44.54 - वेस्टइंडीज (0.85)
32.61 - बांग्लादेश (0.50)
इसी के साथ टीम इंडिया ने टी20 रैंकिंग में नंबर-1 पाकिस्तान को एक मामले में पछाड़ दिया है। भारत अब इस फॉर्मेट में सर्वाधिक जीत प्रतिशत के साथ टॉप पर पहुंच गया है।
इस मैच में भारतीय टीम तीन बदलाव के साथ उतरी थी, वहीं श्रीलंका ने दो बदलाव किए हैं। कप्तान कोहली ने ऋषभ पंत की जगह विकेटकीपर संजू सैमसन को टीम में शामिल किया, जो 5 साल बार भारतीय टीम के प्लेइंग हिस्सा बने। इसके अलावा टीम इंडिया में शिवम दुबे की जगह मनीष पाण्डेय और कुलदीप यादव की जगह युजवेंद्र चहल को मौका दिया गया था।