भारत-श्रीलंका के बीच इंदौर में 7 जनवरी को दूसरा टी20 मैच खेला जा रहा है। मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। दोनों ही टीमों ने अपनी अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है।
गुवाहाटी में पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद भारतीय टीम अब मंगलवार को उस होल्कर स्टेडियम में श्रीलंका सामना करने के लिये उतरेगी जिसमें अभी तक वह अजेय रही है।
होल्कर स्टेडियम के इतिहास का दूसरा टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला है। संयोग की बात है कि इस मैदान पर पहला टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला भी भारत और श्रीलंका के बीच 22 दिसंबर 2017 को खेला गया था। मेजबान टीम ने इस मुकाबले में श्रीलंका पर 88 रन से विजय दर्ज की थी। यह समूचे मध्यप्रदेश के क्रिकेट इतिहास का पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी था।
क्या रही प्लेइंग इलेवन:
भारत: शिखर धवन, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दूबे, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह।
श्रीलंका: धनुष्का गुणाथिलाका, अविष्का फर्नांडो, कुसल परेरा (विकेटकीपर), ओशादा फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका, इसुरु उडाना, वानिन्दु हसरंगा, लसिथ मलिंगा (कप्तान), लाहिरु कुमारा।