IND vs SL: फॉर्म में केएल राहुल, बोले- अब पारी को संवारना सीख गया हूं

राहुल ने 2019 में सीमित ओवरों के क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में दो शतक और तीन अर्धशतक जड़े जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय में भी वह तीन अर्धशतक बनाने में सफल रहे।

By भाषा | Published: January 8, 2020 03:15 PM2020-01-08T15:15:42+5:302020-01-08T15:15:42+5:30

India vs Sri Lanka, 2nd T20I: KL Rahul: Know how to build my innings now | IND vs SL: फॉर्म में केएल राहुल, बोले- अब पारी को संवारना सीख गया हूं

IND vs SL: फॉर्म में केएल राहुल, बोले- अब पारी को संवारना सीख गया हूं

googleNewsNext

भारत के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल का मानना है कि वह खेल को पढ़ने और अपनी पारी को संवारने को लेकर ‘काफी बेहतर’ हो गए हैं और यही सीमित ओवरों के प्रारूप में उनके प्रदर्शन में आई निरंतरता का कारण है। राहुल ने 2019 में सीमित ओवरों के क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में दो शतक और तीन अर्धशतक जड़े जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय में भी वह तीन अर्धशतक बनाने में सफल रहे।

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 में भारत की जीत के बाद राहुल ने कहा, ‘‘मैं रन बना रहा हूं और खेल को पढ़ने की क्षमता काफी बेहतर हुई है और मुझे पता है कि अपनी पारी को कैसे संवारना है। मुझे लगता है कि पहले मैं ऐसा नहीं कर पा रहा था। मुझे हालांकि हमेशा से पता था कि मेरे पास रन बनाने वाला खेल है और सिर्फ क्रीज पर समय बिताने से सब कुछ ठीक हो जाएगा।’’

श्रीलंका के 143 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने मंगलवार को सात विकेट की जीत के साथ तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बनाई। मैच में 32 गेंद में 45 रन की पारी खेलने वाले राहुल ने श्रीलंका को कम स्कोर पर रोकने का श्रेय गेंदबाजों को दिया।

Open in app