IND vs SL, 2nd T20I: छक्के के साथ भारत ने जीता मैच, सीरीज में बनाई 1-0 से लीड

India vs Sri Lanka, 2nd T20I: श्रीलंका ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 7, 2020 10:10 PM2020-01-07T22:10:16+5:302020-01-07T22:15:14+5:30

India vs Sri Lanka, 2nd T20I: India won by 7 wkts | IND vs SL, 2nd T20I: छक्के के साथ भारत ने जीता मैच, सीरीज में बनाई 1-0 से लीड

IND vs SL, 2nd T20I: छक्के के साथ भारत ने जीता मैच, सीरीज में बनाई 1-0 से लीड

googleNewsNext

भारत ने श्रीलंका को इंदौर में खेले गए दूसरे टी20 मैच में 7 विकेट से मात दी। इसी के साथ टीम इंडिया ने 3 मुकाबलों की सीरीज में 1-0 से लीड बना ली है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच गुवाहाटी में होना था लेकिन वह मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।

श्रीलंका ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से कुशल परेरा ने 34 रन बनाए जबकि धनुष्का गुनाथिलाका ने 20 और अविष्का फर्नाडो ने 22 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा धनंजय सिल्वा ने 17 और वानिंदु हासारंगा ने नाबाद 16 रन बनाए।

भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर ने तीन विकेट लिए जबकि नवदीप सैनी और कुलदीप यादव को दो-दो सफलता मिली। जसप्रीत बुमराह और वॉशिंगटन सुंदर को एक-एक सफलता मिली।

भारत की शुरुआत शानदार रही और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए 70 रन जुटाए। राहुल 32 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 45 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने श्रेयस अय्यर (34) के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर भारत को जीत के बेहद करीब ला दिया। अय्यर जब आउट हुए, तो भारत को जीत के लिए सिर्फ 6 रन की दरकार थी। पंत सिर्फ औपचारिकता के लिए मैदान पर आए और 1 रन बनाए, लेकिन कप्तान कोहली ने छक्के लगाकर भारत को 2.3 ओवर शेष रहते जीत दिला दी। श्रीलंका की ओर से हसरंगा ने 2, जबकि लाहिरु कुमारा को 1 विकेट हाथ लगा।

Open in app