Highlightsभारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मैच रविवार को गुवाहाटी में खेला जाएगाभारत-श्रीलंका के बीच 5 से 10 जनवरी तक तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी
भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच रविवार (5 जनवरी) को असम के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच के साथ ही टीम इंडिया साल 2020 में अपने अभियान का आगाज करेगी।
इस सीरीज से पीठ की चोट की वजह से करीब चार महीने तक मैदान से दूर रहे स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हो रही है। साथ ही चोट की वजह से बाहर रहे स्टार ओपनर शिखर धवन की भी इस सीरीज से टीम में वापसी हो रही है। श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज से स्टार ओपनर रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है।
भारत और श्रीलका मैच का सीधा प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग
भारत और श्रीलंका बीच 5 जनवरी से 10 जनवरी तक खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के सभी मैच शाम 7 बजे से शुरू होंगे। इसके सभी मैचों का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर होगा। इन सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
कब-कब खेले जाएंगे भारत-श्रीलंका टी20 सीरीज के मैच?
भारत श्रीलंका टी20 सीरीज के मैच 5 जनवरी (गुवाहाटी), 7 जनवरी (इंदौर) और 10 जनवरी (पुणे) में खेले जाएंगे।
कब खेला जाएगा भारत-श्रीलंका के बीच पहला टी20 मैच?
भारत-श्रीलंका के बीच पहला टी20 मैच 5 जनवरी को शाम 7 बजे से गुवाहाटी में खेला जाएगा।
कहां से देख सकते हैं भारत-श्रीलंका के बीच पहले टी20 मैच का लाइव प्रसारण?
भारत-श्रीलंका के बीच पहले टी20 मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है।
कहां से देख सकते हैं भारत-श्रीलंका मैच का ऑनलाइन प्रसारण ?
भारत-श्रीलंका पहले टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
भारत-श्रीलंका पहले टी20 मैच का लाइव अपडेट्स कहां से मिलेगा?
भारत-श्रीलंका के बीच पहले टी20 मैच के लाइव अपडेट्स के लिए आप https://www.lokmatnews.in/sports/ पर आ सकते हैं।
कहां खेला जाएगा भारत-श्रीलंका के बीच पहला टी20?
भारत-श्रीलंका के बीच पहला टी20 मैच असम स्थित गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में 5 जनवरी को खेला जाएगा।