भारत-श्रीलंका के बीच 5 जनवरी से तीन टी20 मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है। पहला मुकाबला रविवार (4 जनवरी) को गुवाहाटी में खेला जाना है, लेकिन मैच से पहले फैंस के लिए बुरी खबर आ रही है।
Accuweather के मुताबिक रविवार को यहां दोपहर के वक्त बारिश आ सकती है। दिन भर हल्के बादल छाए रहने की भी आशंका है। कल गुवाहाटी में अधिकतम तापमान 21 डिग्री, जबकि न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
बता दें कि दोनों टीमों के बीच यहां शाम 7 बजे से मुकाबला खेला जाना है, जिसके बाद 7 और 10 जनवरी को सीरीज के बाकी मैच ठीक इसी वक्त पर शुरू होंगे।
इस सीरीज में सभी का ध्यान भारत के दो दिग्गजों- शिखर धवन और जसप्रीत बुमराह पर रहेगा, जो चोटों के बाद वापसी कर रहे हैं। विंडीज के खिलाफ भारत ने टी-20 और वनडे सीरीज दोनों में जीत हासिल की थी। इसके बाद टीम ब्रेक पर थी और अब नए साल की शुरुआत वह जीत के साथ करना चाहेगी।
दूसरी तरफ श्रीलंका के लिए इस समय हर सीरीज कड़ी परीक्षा है। कप्तान लसिथ मलिंगा के नेतृत्व में भारत आई श्रीलंका ने टीम में अनुभवी खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज को वापस बुलाया है। उसके पास निरोशन डिकवेला, कुशल मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा जैसे कुछ अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन क्या यह सभी भारतीय जमीन पर श्रीलंका के बुरे इतिहास को बदलने में सक्षम हैं, इस पर संदेह लगता है।
टीमें (सम्भावित):
भारत: विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), लोकेश राहुल, नवदीप सैनी, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर।
श्रीलंका: लसिथ मलिंगा (कप्तान), धनंजय डी सिल्वा, वानिंडु हसारंगा, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), ओशाडा फर्नाडो, अविश्का फर्नाडो, दानुष्का गुणाथिलका, लाहिरु कुमारा, एंजेलो मैथ्यूज, कुशल मेंडिस, कुशल परेरा, भानुका राजापक्षा, कासुन राजिथा, लक्षण संदकाना, दासुन शनका, इसुरु उदाना।