IND vs SL: बारिश में धुल सकता है पहला टी20, गुवाहाटी में हो रही तेज बारिश

India vs Sri Lanka, 1st T20: भारत और श्रीलंका के बीच रविवार को गुवाहाटी में खेला जाने वाले पहले टी20 मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 5, 2020 12:24 PM2020-01-05T12:24:09+5:302020-01-05T12:24:09+5:30

India vs Sri Lanka, 1st T20, Rain threat looms over Guwahati t20 at Barsapara Stadium | IND vs SL: बारिश में धुल सकता है पहला टी20, गुवाहाटी में हो रही तेज बारिश

भारत-श्रीलंका के बीच गुवाहाटी में खेले जाने वाले पहले टी20 पर मंडरा रहा बारिश का खतरा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

googleNewsNext
Highlightsभारत-श्रीलंका के बीच पहला टी20 मैच रविवार को गुवाहाटी में खेला जाएगागुवाहाटी टी20 पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है

भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की शुरुआत रविवार को गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच से हो रही है। इस मैच पर यहां पिछले महीने हुए नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के प्रदर्शनों का भले ही असर न पड़े लेकिन बारिश इस मैच में खलल डाल सकती है।  

गुवाहाटी में इस हफ्ते की शुरुआत में बारिश हुई थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से मौसम यहां साफ था। लेकिन रविवार को यहां फिर से बारिश हुई है। 

गुवाहाटी में रविवार सुबह से हो रही बारिश 

रविवार के लिए गुवाहाटी के मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक, यहां शाम 5 से 6 बजे के बीच भी बारिश के आसार हैं, जिससे शाम 7 बजे से शुरू होने वाला भारत-श्रीलंका मैच की शुरुआत पर असर पड़ सकता है या बारिश तेज होने की स्थिति में मैच रद्द भी हो सकता है। 

रविवार को गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम के आसपास के इलाकों में सुबह 11 बजे से तेज बारिश हुई है, इससे मैच को लेकर आशंका के बादल मंडराने लगे हैं। 

गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम ने अब तक केवल एक टी20 मैच की मेजबानी की है, जो 2017 में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया गया था और उस मैच में भारत को 7 विकेट से शिकस्त मिली थी। 

भारत ने 2018 में इस मैदान पर खेले गए वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 323 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मात दी थी। बरसापारा स्टेडियम की पिच के बल्लेबाजों के अनुकूल रहने की संभावना है, जिससे इस पर बड़ा स्कोर बन सकता है। 

Open in app