भारत ने पहले टी20 में श्रीलंका को 93 रन से रौंदा, चहल ने झटके 4 विकेट

भारत और श्रीलंका के बीच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जा रहा है पहला टी20 मैच

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 20, 2017 22:19 IST2017-12-20T18:28:10+5:302017-12-20T22:19:10+5:30

India vs Sri Lanka 1st T20: Live Cricket Score, Live Updates | भारत ने पहले टी20 में श्रीलंका को 93 रन से रौंदा, चहल ने झटके 4 विकेट

भारत vs श्रीलंका पहला टी20

भारत ने बुधवार को कटक में खेले गए पहले टी20 मैच में श्रीलंका को 93 रन से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 3 विकेट पर 180 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और जवाब में श्रीलंका को 16 ओवरों में ही महज 87 रन पर समेट दिया। भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने 4, हार्दिक पंड्या ने 3 और कुलदीप यादव ने 2 विकेट झटकते हुए श्रीलंकाई बैटिंग की कमर तोड़ दी।

भारत ने 20 ओवर में बनाए 3 विकेट पर 180 रन 

इससे पहले टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवरों में  180 रन बनाए हैं। मनीष पाण्डेय ने नाबाद 32 और महेंद्र सिंह धोनी नाबाद 39 रन बनाए। धोनी 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकार भारतीय पारी का समापन किया।

इससे पहले नुवान प्रदीप की ओर से डाले गए 19वें ओवर में 21 रन आए। मनीष ने इस ओवर में एक चौका और एक छक्का लगाया जबकि धोनी ने भी एक चौका जड़ा। दुष्मंत चामीरा की ओर से डाले गए 17वें ओवर में भी 19 रन आए। इस ओवर में भी धोनी ने एक चौका और मनीष पांडे ने एक चौका और एक छक्का लगाया।

वहीं, लोकेश राहुल अपने इंटरनेशनल टी-20 करियर का दूसरा अर्धशतक बनाकर 15वें ओवर में बोल्ड हुए। उनका विकेट तिसारा परेरा ने लिया। राहुल ने 48 गेंदों पर 61 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया।

राहुल ने 34 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की। राहुल के साथ भारतीय पारी की शुरुआत करने आए कप्तान रोहित शर्मा 17 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, अय्यर 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे। रोहित को एंजेलो मैथ्यूज ने पवेलियन भेजा तो वहीं, अय्यर का विकेट नुवान प्रदीप ने लिया।

रोहित ने पूरे किए टी20 इंटरनेशनल में 1500 रन
रोहित ने 15 रन बनाते ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 1500 रन पूरे किए और ये रिकॉर्ड बनाने वाले कोहली के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए। रोहित शर्मा 17 रन बनाकर पांचवें ओवर की आखिर गेंद पर मैथ्यूज की गेंद पर आउट हुए।

श्रीलंका के लिए विश्वा फर्नांडो इस मैच में अपना डेब्यू कर रहे हैं। भारत की टीम में शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार की जगह केएल राहुल और जयदेव उनादकट को शामिल किया गया है। श्रीलंका की टीम में चार बदलाव किए गए हैं, दुष्मंत चामीरा, दासुन शनाका, विश्वा फर्नांडो और कुसाल परेरा को शामिल किया गया है।


पहले टी20 के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैंः
भारतः
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मनीष पाण्डेय, हार्दिक पंड्या, जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।

श्रीलंकाः उपुल थरंगा, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), कुसाल परेरा, एंजेलो मैथ्यूज, असेला गुणारत्ने, तिसारा परेरा (कप्तान), दासुन शनाका, दुष्मंत चामीरा, अकीला धनंजय, विश्वा फर्नांडो, नुवान प्रदीप।

वनडे सीरीज में जीत के बाद टीम इंडिया की नजरें टी20 सीरीज जीतने पर भी होगी। श्रीलंका की कमान तिसारा परेरा के हाथों में होगी जबकि अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगाा को इस सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं दी गई है। तीन मैचों की टी20 सीरीज के अगले दो मैच 22 और 24 दिसंबर को खेले जाएंगे।

टी20 में श्रीलंका पर भारी पड़ी है टीम इंडिया
टी20 क्रिकेट में श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है। इन दोनों के बीच अब तक खेले गए कुल 11 टी20 इंटरनेशनल मैचों में से भारत ने 7 और श्रीलंका ने 4 मैच जीते हैं। भारत पिछले चार टी20 मैचों में श्रीलंका को हरा चुका है। भारत में इन दोनों के बीच अब तक 5 टी20 मैच खेले गए हैं जिनमें से भारत ने 3 और श्रीलंका ने 2 टी20 मैच जीते हैं।

तीन नए खिलाड़ियों को मौका
वनडे के बाद एक बार फिर से टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया ने तीन नए चेहरों को मौका दिया है। इनमें तमिलनाडु के ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर, बड़ौदा के बल्लेबाज दीपक हुड्डा और केरल के तेज गेंदबाज बासिल थंपी हैं। इन तीनों में से सिर्फ वॉशिंगटन सुंदर ही इससे पहले इंटरनेशनल मैच खेले चुके हैं। सुंदर ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ मोहाली वनडे के दौरान अपना डेब्यू किया था।

मैच स्थानः बाराबती स्टेडियम, कटक

Open in app