टेस्ट और फिर वनडे सीरीज में श्रीलंका को धूल चटाने के बाद टीम इंडिया बुधवार को जब कटक में पहला टी20 खेलने उतरेगी तो उसकी नजरें यहां भी विजयी शुरुआत करने की होगी। तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहली मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में बुधवार को शाम सात बजे से खेला जाना है।इस सीरीज में भारतीय टीम टी-20 के नए कप्तान रोहित शर्मा की आगुआई में उतरेगी। वनडे में भी रोहित कप्तान थे। विराट कोहली को आराम दिए जाने के कारण रोहित को कप्तानी सौंपी गई है।
इसमें कोई दो राय नहीं कि टीम इंडिया के हौसले अभी बुलंद है और टी20 मुकाबलों के इतिहास में भी पलड़ा भारतीय टीम का ही भारी है। लेकिन इसके बावजूद एक रिकॉर्ड टीम इंडिया को डराने वाला है।
बाराबती स्टेडियम में हो चुकी है टीम इंडिया की फजीहत
बाराबती में पिछले एक साल से कोई भी टेस्ट मैच नहीं हुआ है। वहीं, अगर टी-20 की भी बात करें तो इस मैदान पर अब तक केवल एक इंटरनेशनल टी-20 मैच हुआ है। यह मुकाबला करीब दो साल पहले 5 अक्टूबर 2015 को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया था। तब भारतीय टीम केवल 92 रनों पर ऑलआउट हो गई थी और दक्षिण अफ्रीका ने इसे 6 विकेट से जीता था।
दरअसल, इस मैच में टीम इंडिया को दर्शकों की नाराजगी झेलनी पड़ी थी। दक्षिण अफ्रीकी पारी के 10वें ओवर में दर्शकों ने हंगामा शुरू किया और मैदान पर बोतले और दूसरी चीजें फेंकने लगे। इस कारण दोनों टीमें को खिलाड़ियों को मैदान से बाहर भेजना पड़ा। एक समय तो यह आशंका भी जताई जाने लगी कि मैच पूरा नहीं होगा और दक्षिण अफ्रीका को जीत दे दी जाएगी। हालांकि, बाद में कुछ स्टैंड्स को दर्शकों से खाली कराकर मैच पूरा कराया गया।
हालांकि, इस घटना के बावजूद करीब 11 महीने पहले टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच जो वन-डे मैच इस स्टेडियम पर खेला गया था, उसमें महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह के शतक की बदौलत टीम इंडिया ने 381/6 का विशाल स्कोर बनाया था और जीत हासिल की थी।