IND vs SA: युजवेंद्र चहल की गेंदबाजी का जादू, दूसरे वनडे में 5 विकेट झटकते हुए रचा नया इतिहास

चहल ने सेंचुरियन में दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 22 रन देकर झटके 5 विकेट

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: February 4, 2018 17:26 IST2018-02-04T17:22:30+5:302018-02-04T17:26:48+5:30

India vs South Africa: Yuzvendra Chahal takes 5 wickets in 2nd ODI, creates new history | IND vs SA: युजवेंद्र चहल की गेंदबाजी का जादू, दूसरे वनडे में 5 विकेट झटकते हुए रचा नया इतिहास

युजवेंद्र चहल ने दूसरे वनडे में झटके 5 विकेट

भारत के युवा स्पिनर युजवेंद्र चहल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को सेंचुरियन में दूसरे वनडे में एक नया इतिहास रच दिया। चहल ने 22 रन देकर 5 विकेट झटकते हुए दक्षिण अफ्रीका को 118 रन पर समटेने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ये दक्षिण अफ्रीका का उसके घर में सबसे कम वनडे स्कोर है। 
चहल का ये प्रदर्शन दक्षिण अफ्रीका की धरती पर वनडे में किसी भी स्पिनर का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का रिकॉर्ड निकी बोए के नाम है जिन्होंने 2002 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केपटाउन में 21 रन देकर 5 विकेट लिए थे। 

22 रन देकर 5 विकेट झटकने के साथ ही युजवेंद्र चहल दक्षिण अफ्रीका में 5 विकेट झटकने वाले पहले कलाई के स्पिनर बन गए। इससे पहले ये रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर के नाम था जिन्होंने 2015 में ईस्ट लंदन में वेस्टइंडीज के खिलाफ 28 रन देकर 4 विकेट लिए थे।

चहल (22/5) और कुलदीप यादव (20/3) की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम को 32.2 ओवरों में 118 रन पर समेट दिया। इससे पहले इन दोनों ने डरबन में खेले गए पहले वनडे में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए मिलकर 5 विकेट झटके थे और इसकी बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 269 पर रोक दिया था। इसके बाद कोहली (112) के शतक और रहाणे (79) के अर्धशतक की बदौलत भारत ने जीत का लक्ष्य 27 गेंदें बाकी रहते ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया था।

Open in app