Ind Vs SA: चहल की दूसरे टी20 में हुई ऐसी धुनाई, अपने नाम कर गए ये अनचाहा रिकॉर्ड

कुलदीप यादव के साथ हाल में वनडे सीरीज में धमाल मचाने वाले युजवेंद्र चहल बुरी तरह से फ्लॉप रहे।

By विनीत कुमार | Published: February 22, 2018 01:55 AM2018-02-22T01:55:41+5:302018-02-22T01:57:49+5:30

india vs south africa yuzvendra chahal most expensive t20 indian bowler record | Ind Vs SA: चहल की दूसरे टी20 में हुई ऐसी धुनाई, अपने नाम कर गए ये अनचाहा रिकॉर्ड

सेंचुरियन टी20 में युजवेंद्र चहल

googleNewsNext

दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को वनडे सीरीज में अपनी फिरकी पर नचाने वाले युदवेंद्र चहल ने बुधवार को सेंचुरियन में खेले गए दूसरे टी20 में एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दरअसल, भारत को दूसरे टी20 में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार की एक अहम वजह भारतीय गेंदबाजी की जबर्दस्त धुनाई रही। 

दिलचस्प ये रहा कि युजवेंद्र चहल का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर है। चहल ने इस मैच में बिना कोई विकेट लिए सबसे अधिक 4 ओवरों में 64 रन दिए। इसके अलावा जयदेव उनादकट भी काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने 3.4 ओवरों में 42 रन दिए। हालांकि, उन्होंने दो विकेट भी निकाले। भुवनेश्वर कुमार सबसे किफायती रहे। उन्होंने 3 ओवर में 19 रन दिए।

चहल के नाम दर्ज हुआ ये अनचाहा रिकॉर्ड

कुलदीप यादव के साथ हाल में वनडे सीरीज में धमाल मचाने वाले युजवेंद्र चहल इंटरनेशनल टी20 इतिहास के सबसे महंगे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। चहल के 4 ओवरों में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने 64 रन बटोरे और जीत की ओर आसानी से कदम बढ़ाए। 

चहल के ओवरों में दो चौके और सात छक्के दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने लगाए। इसके साथ ही चहल ने जोगिंदर शर्मा का रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिया। जोगिंदर इससे पहले किसी टी20 मैच में में महंगे साबित होने वाले गेंदबाज थे।  जोगिंदर ने डरबन में 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ 57 रन दिए थे। 

टी20 इंटरनेशनल के सबसे महंगे भारतीय गेंदबाज

1. युजवेंद्र चहल- 64 रन (दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ, 2018)
2. जोगिंदर शर्मा- 57 रन (इंग्लैंड के खिलाफ, 2007)
3. यूसुफ पठान- 54 रन (श्रीलंका के खिलाफ, 2009)
4. मोहम्मद सिराज- 53 रन (न्यूजीलैंड के खिलाफ, 2017)

Open in app