Ind Vs SA: केपटाउन टी20 में मिताली राज का चला बल्ला, दक्षिण अफ्रीका के सामने 167 का लक्ष्य

पांच टी20 मैचों की इस सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे है। सेंचुरियन में चौथा टी20 बारिश के कारण रद्द हो गया था।

By विनीत कुमार | Updated: February 24, 2018 18:28 IST2018-02-24T18:14:14+5:302018-02-24T18:28:33+5:30

india vs south africa women t20 cricket mithali raj half century india set target of 167 cape town | Ind Vs SA: केपटाउन टी20 में मिताली राज का चला बल्ला, दक्षिण अफ्रीका के सामने 167 का लक्ष्य

केपटाउन टी20 में मिताली राज

दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर इतिहास रचने से एक कदम दूर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने केपटाउन में जारी पांचवें और आखिरी टी20 में मेजबान टीम के सामने जीत के लिए 167 रनों का लक्ष्या रखा है। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला टीम ने मिताली राज (62) और जेमी रॉड्रिगेज (44) की बदौलत 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 166 रन बनाए।

मिताली राज ने 50 गेंदों की पारी में 8 चौके और तीन छक्के जमाए। वहीं, रॉड्रिगेज ने भी 34 गेंदों की पारी में दो छक्के और तीन चौके लगाए। स्मृति मंधाना 13 रन बनाकर आउट हुई। हनमनप्रीत कौर ने नाबाद 27 रन बनाए।

पांच टी20 मैचों की इस सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे है। सेंचुरियन में चौथा टी20 बारिश के कारण रद्द हो गया था। इसके बाद से भारतीय टीम की स्थिति ये है वह सीरीज गंवा नहीं सकती। दक्षिण अफ्रीका अगर पांचवां मैच जीतता भी है तो यह सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म होगी। बताते चलें कि पहला और दूसरा टी20 भारत ने जीता था जबकि जोहांसबर्ग में खेला गया तीसरा मैच दक्षिण अफ्रीका के नाम रहा।

Open in app